नगर पालिका कायमगंज सीमा विस्तार पर प्राप्त आपत्तियों की ,आपत्तिकर्ताओं की बैठक बुलाकर, सुने उप जिलाधिकारी ने आपत्तियों से संबंधित उनके तर्क

नगर पालिका कायमगंज सीमा विस्तार

कायमगंज/ फर्रुखाबाद 4 अक्टूबर 2022
नगर पालिका कायमगंज सीमा विस्तार हेतु शासन स्तर से अनंतिम अधिसूचना जारी की जा चुकी है और इसी परिपेक्ष में सीमा विस्तार के अंतर्गत आने वाली 16 ग्राम पंचायतों के नागरिकों ग्राम प्रधानों तथा अन्य लोगों से यदि कोई आपत्ति हो तो समय देकर आपत्तियां आमंत्रित की गई थी। वैसे तो आपत्ति दाखिल करने का समय 30 सितंबर ही था । लेकिन विस्तृत जानकारी के अभाव में ग्रामीणों द्वारा 3 अक्टूबर तक आपत्तियां दायर की गई। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उप जिलाधिकारी कायमगंज संजय सिंह ने प्राप्त सभी आपत्तियों को सामने रखकर आज संबंधित सभी प्रभावित होने वाली ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों तथा अन्य ग्रामीणों की एक बैठक तहसील सभागार में बुलाई। बैठक में आए कुबेरपुर के ग्राम प्रधान इरफान अली खान ने आपत्ति करते हुए कहा कि उनके गांव में आम आदि के बाग बहुत बड़े भूभागमें लगे हैं। वही शेष जमीन पर कृषि कार्य होता है।

गांव की बहुत सी जनता आर्थिक रूप से संपन्न नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों को हाउस टैक्स वाटर टैक्स जैसे टैक्स भरने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिसे देखते हुए उनकी ग्राम पंचायत को नगर सीमा विस्तार में शामिल न किया जाए। ठीक इसी तरह की दलील पेश करते हुए कटरा रहमत खां के ग्राम प्रधान भैया खान ने कहा कि उनके गांव से पहले गांव मऊरशीदाबाद ,नगर पालिका क्षेत्र सीमा के पास में आता है। किंतु उसे छोड़कर इसके आगे बसे उनकी ग्राम पंचायत कटरा रहमत खां को शामिल किया जा रहा है ।

जो सीमांकन के हिसाब से बिल्कुल उचित नहीं है। ग्राम प्रधान लालपुर पट्टी फरहान अली खान का तर्क था की उनकी ग्राम पंचायत में सड़क पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं पर्याप्त है। नगर पालिका इससे ज्यादा और सुविधाएं क्या देगी। किंतु उनके यहां लगभग 300 की आबादी वाले परिवार ऐसे हैं । जो केबल भीख मांग कर ही अपनी जीविका चलाते हैं। ऐसे गरीब किसी भी तरह का टैक्स भार उठाने में पूरी तरह असमर्थ रहेंगे।

इसलिए उनकी ग्राम पंचायत को सीमा विस्तार के नाम पर नगर पालिका में शामिल करना उचित नहीं होगा ।ग्राम प्रधान सुभानपुर छाम खां, मुजाहिद्दीन खान ग्राम प्रधान लालबाग एवं अनिल कुमार एडवोकेट पितौरा, ग्राम पंचायत घसिया चिलौली प्रधान प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान अखिलेश गंगवार झब्बूपुर, ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत शिवरईवरियार,रुटौल, मझोला नरेनामऊ सहित अन्य उपस्थित प्रधानों तथा ग्रामीणों ने लगभग एक जैसी टैक्स आदि की समस्याएं बताकर सीमा विस्तार न करने के संबंध में अपील की।

वही महिला ग्राम प्रधान मुडौल के प्रतिनिधि पति ने कटरा रहमत खान प्रधान द्वारा की गई आपत्ति जैसी ही आपत्ति प्रस्तुत करते हुए कहा कि उनकी ग्राम पंचायत से पहले नगर सीमा से सटी हुई सीमा ग्राम पंचायत लखनपुर की आती है।

लेकिन इसे छोड़ कर उनकी ग्राम पंचायत को सीमा विस्तार के हिसाब से बिल्कुल गलत तरीके से शामिल किया जा रहा है। इसलिए इस पर पुनः विचार कर उनकी ग्राम पंचायत को सीमा विस्तार से अलग रखा जाए। बैठक में आए कायमगंज गिर्द के ग्राम प्रधान लाडले मियां ने सीमा विस्तार में आ रहे अपनी ग्राम पंचायत के संबंध में किसी भी तरह की आपत्ति नहीं उठाई। क्योंकि उनकी ग्राम पंचायत नगर पालिका परिषद की सीमा से चंद कदमों की दूरी पर ही स्थित है।

इसलिए उसे तो हर हाल में यदि सीमा विस्तार होता है तो पालिका क्षेत्र में शामिल किया ही जाएगा। सभी की आपत्तियां तथा दलीलें एवं कही गई बातें सुनकर तथा उन्हें नोट करने के बाद उप जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी के विचारों तथा दी गई आपत्तियों से जिलाधिकारी को पत्रावली भेज कर अवगत करा दिया जाएगा। अंतिम निर्णय जो भी हो होगा। उसकी आप सभी को समय रहते समय जानकारी प्राप्त करा दी जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट = जयपाल सिंह यादव/ दानिश खान

और पढें:-

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS सीपी विद्या निकेतन में स्पोर्टस् अकादमी का हुआ शुभारम्भ

KAIMGANJ NEWS – इस अकादमी में प्रशिक्षित , प्रशिक्षकों द्वारा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण की रहेगी[...]

FARRUKHABAD NEWS UTTAR PRADESH

Farrukhabad news भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केन्द्रों के सम्भाजन हेतु जिला प्रशासन की बैठक सम्पन्न

Farrukhabad news-बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग फर्रूखाबाद :- जनपद[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS अस्पताल लाई गई गर्भवती महिला की मौत – परिवार में मचा कोहराम

KAIMGANJ NEWS – गंभीर स्थिति में आई गर्भवती को डाक्टर ने किया मृत घोषित, पंचनामा[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS बंद मकान में घुसे सशस्त्र चोरों ने नकदी व जेवरात एवं लायसेंसी सिंगल बैरल बंदूक सहित की लाखों की चोरी

KAIMGANJ NEWS  – परिवार शादी समारोह में शामिल होने बाहर गया था – अचानक परिवार[...]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

ताजा खबर के लिए सब्सक्राइब करें No Yes