पच्चीस का मौके पर निस्तारण कराते हुए जिलाधिकारी ने सुनी जन समस्याएं

Picsart 22 08 06 19 08 24 461

कायमगंज/ फर्रुखाबाद 6 अगस्त 2022
महीने के लगभग हर सप्ताह में शनिवार वाले दिन जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए तहसील स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसमें जमीन की पैमाइश आम रास्तों, चक मागों आदि पर दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जों की ज्यादातर शिकायतें पीड़ित बार-बार लेकर आते हैं, और हर बार इन शिकायतों को क्षेत्रीय लेखपातों के हवाले कर दिया जाता है। यह शिकायत जनता द्वारा हर गांव की गली में कहते हुए सुना जा सकता है, की लेखपाल दबंग से मिलकर धन लोलुप्पता में आकर समस्याओं के निस्तारण की वजाय उसे किसी न किसी तरह उलझा देते हैं ।जिससे पीड़ित आमजन को न्याय की जगह बार-बार समाधान दिवस अथवा अधिकारियों की ड्यूडी पर हाजिरी लगानी पड़ रही है। इस संबंध में आम आदमी का कहना है कि लेखपालों की कार्यप्रणाली में जब तक प्रशासनिक अधिकारी सुधार लाने का कोई उचित तरीका नहीं अपनाएंगे। तब तक समस्याओं को लेकर पीड़ित जन परेशान ही होते रहेंगे। यह एक सच्चाई है। जिसे धरातल पर जाकर देखने और समझने से उसकी हकीकत और लेखपालों के कारनामे सामने आ जाते हैं। कुछ लेखपाल ऐसे हैं जो अपने काम को सही अंजाम भी दे रहे हैं। लेकिन अधिकांश का हाल और मानसिकता केवल धन लोलुप्पता ही बनकर रह गई है। क्या यह एक लाइलाज बीमारी के समान है। जिसका समाधान प्रशासन के पास है अथवा नहीं कुछ भी कहना फिलहाल संभव प्रतीत नहीं हो रहा है।

Picsart 22 08 06 18 51 41 319

खैर जो भी हो लेकिन फिर भी आयोजित समाधान दिवस के माध्यम से कुछ राहत तो जन सामान्य को मिल ही रही है ।आज कायमगंज तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजन की अध्यक्षता स्वयं जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह कर रहे थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा भी उपस्थित थे। वही जनप्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने भी समाधान दिवस में उपस्थित रहकर जनसमस्याओं को निकट से देखने का प्रयास किया। आज आयोजित समाधान दिवस में कुल 201 फरियादियों ने अपनी समस्याओं से संबंधित शिकायती पत्र सौंप कर समस्या निस्तारण के लिए गुहार लगाई। इनमें से 25 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। आज भी राजस्व विभाग से संबंधित 110 समस्याओं से जुड़े शिकायती पत्र आए। इसके अतिरिक्त 37 पुलिस विभाग व 21 विद्युत विभाग, 5 नगर पालिका, 5 पूर्ति विभाग के साथ ही शेष अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं से जुड़े प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ समाधान दिवस में पूरे समय मौजूद रहकर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुना ।साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हर समस्या के निस्तारण कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, एसडीएम संजय सिंह ,सीओ सोहराब आलम ,प्रभारी निरीक्षक कायमगंज संजय कुमार मिश्रा एवं थानाध्यक्ष मेरापुर ,शमशाबाद, कंपिल सहित संबंधित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Picsart 22 08 05 14 47 46 752 1

इनसेट:- समाधान दिवस में आए तहसील क्षेत्र के गांव शंकरपुर हरिहरपुर निवासी महावीर पुत्र स्वर्गीय लालाराम ने जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी पत्रावली जमीन विवाद से संबंधित निस्तारण हेतु लंबित है। जिस पर आख्या लगाने के नाम से तत्कालीन लेखपाल रामनरेश पाठक ने उससे घर आकर झूठ बोलते हुए ₹5000 ले लिए। लेकिन आज तक पत्रावली आख्या के साथ प्रेषित नहीं की । वही सुंदर नगला मजरा विलसडी निवासी कालीचरण पुत्र बालक राम ने लेखपाल की करतूत उजागर करते हुए कहा की लेखपाल ने उसे जिंदा रहते हुए ही मरा दिखाकर उसकी जमीन की विरासत भू अभिलेखों में दर्ज कर दी। उन्होंने अपनी जमीन पुनः अपने नाम दर्ज कराने की गुहार लगाई ।जैसी अनेक समस्याएं आज समाधान दिवस में निस्तारण की उम्मीद से लेकर फरियादी पहुंचे थे। समाधान दिवस में ही एक शिकायती पत्र अध्यक्ष टाउन एरिया कंपिल द्वारा किए गए अवैध कब्जे से संबंधित आया। इस संबंध में पूछे जाने पर जिलाधिकारी ने बताया कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है जिसकी स्थलीय जांच तथा निस्तारण के लिए उन्होंने उस पत्र को आवश्यक निर्देश के साथ उप जिलाधिकारी कायमगंज को सौंप दिया है। जांच के समय पुलिस क्षेत्राधिकारी को भी साथ रहने के लिए कहा गया है।

रिपोर्ट जयपाल सिंह यादव,, दानिश खान

 

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS सीपी विद्या निकेतन में स्पोर्टस् अकादमी का हुआ शुभारम्भ

KAIMGANJ NEWS – इस अकादमी में प्रशिक्षित , प्रशिक्षकों द्वारा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण की रहेगी[...]

FARRUKHABAD NEWS UTTAR PRADESH

Farrukhabad news भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केन्द्रों के सम्भाजन हेतु जिला प्रशासन की बैठक सम्पन्न

Farrukhabad news-बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग फर्रूखाबाद :- जनपद[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS अस्पताल लाई गई गर्भवती महिला की मौत – परिवार में मचा कोहराम

KAIMGANJ NEWS – गंभीर स्थिति में आई गर्भवती को डाक्टर ने किया मृत घोषित, पंचनामा[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS बंद मकान में घुसे सशस्त्र चोरों ने नकदी व जेवरात एवं लायसेंसी सिंगल बैरल बंदूक सहित की लाखों की चोरी

KAIMGANJ NEWS  – परिवार शादी समारोह में शामिल होने बाहर गया था – अचानक परिवार[...]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

ताजा खबर के लिए सब्सक्राइब करें No Yes