Uttar Pradesh news घोर लापरवाही – 29 महीने तक खुद को जिंदा साबित करने के लिए भटकता रहा बेचारा बृद्ध

IMG 20251102 WA0214

Uttar Pradesh news -समाधान दिवस में जिलाधिकारी के सामने पहुंचकर खुद को जीवित सावित करने की लगाई गुहार
– जांच में शिकायत सही पाए जाने पर मृत घोषित करने वाले पंचायत सचिव को निलंबित करने , वहीं वृद्ध की वृद्धावस्था पेंशन वहाल करने का दिया डीएम ने आदेश
कानपुर / उत्तर प्रदेश (द एंड टाइम्स न्यूज )
ग्राम पंचायत सचिव की घोर लापरवाही तथा उदासीनता पूर्ण कार्य करने के तरीके से एक वृद्ध को 29 महीने तक खुद को जिंदा साबित करने के लिए भटकना पड़ा। क्योंकि बेचारे को जीवित रहते हुए ही ग्राम विकास अधिकारी ने मृत घोषित कर दिया ।

IMG 20251102 WA0213

परिणाम स्वरूप बेचारे गरीब बृद्ध को मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन बंद हो गई । परेशान वृद्ध इस सचिव के पास भी कई बार गया । लेकिन इसने एक भी नहीं सुनी । मामला उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात की तहसील डेरापुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत अंगदपुर से संबंध गांव गेंदामऊ निवासी वृद्ध देवी प्रसाद का सामने आया । इस संबंध में बताया गया कि आज से लगभग 29 महीने पहले इस ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत सचिव का कार्यभार ग्राम विकास अधिकारी आशीष मिश्रा के पास था । दिव्यांगों तथा वृद्धावस्था आदि की जिन पात्रों को शासन से पेंशन सुविधा मिलती थी । उनका भौतिक सत्यापन आदेश होने पर इसी ग्राम विकास अधिकारी ने अपने क्षेत्र का भौतिक सत्यापन किया ।आरोप है कि पीड़ित देवी प्रसाद से ₹500 की मांग किसी दलाल के माध्यम से रखी गई । किंतु आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण देवीप्रसाद ने असमर्थता व्यक्त कर दी । उसकी इसी गलती की सजा पंचायत सचिव आशीष मिश्रा ने देने के लिए अजीब कारनामा कर डाला । सचिव मिश्रा ने जीवित देवीप्रसाद को सत्यापन के समय मृत घोषित कर रिपोर्ट सौंप दी । मृत घोषित होने के बाद इस बेचारे गरीब की आर्थिक सहायता का एकमात्र सहारा वृद्धावस्था पेंशन थी वह बंद हो गई । कई बार बैंक के चक्कर लगाकर जब यह पता चला कि तुम्हारी पेंशन नहीं आ रही है तो देवी प्रसाद ने आगे बढ़कर जब पता किया तो उसके होश उड़ गए । क्योंकि जीवित रहते हुए उसे मरा दिखा दिया गया था । इसीलिए बैंक खाते में पेंशन का पैसा पहुंचना बंद हो चुका था । इसके बाद देवीप्रसाद अपनी इस पीड़ा को लेकर चिंता ग्रस्त हुआ और उसने पंचायत विभाग के दलालों अधिकारियों छुट भइया नेताओं तथा कुछ जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगाकर अपनी समस्या समाधान के लिए मनुहार की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला । इस तरह भागते -भागते थक चुका वृद्ध हार कर घर बैठ गया ।किंतु जब उसे पता चला कि आज डेरापुर तहसील में जिलाधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस अवसर पर जन समस्याएं निस्तारण करने के लिए सुनवाई करने आ रहे हैं ।इस पर उसे उम्मीद बंधी और वह अपने जीवित होने के जो भी प्रमाण उसके पास थे उन्हें लेकर एक शिकायती पत्र के साथ जिलाधिकारी कपिल सिंह के सामने पेश हुआ । वृद्ध ने सिलसिले बार अपनी सारी बात जिलाधिकारी को बताई । यह सुनकर जिलाधिकारी भी एक बार तो स्तब्ध रह गए, फिर उन्होंने इस मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं डीपीआरओ को जांच कर ,जांच के तथ्यों से तुरंत अवगत कराने का आदेश दिया । क्योंकि मामला बिल्कुल साफ था , वहीं मौजूद कुछ लोगों ने, साथ ही उचित माध्यम से यह पता चलने में कोई देर नहीं लगी कि जिसे मृत घोषित किया गया है वह वास्तव में जीवित है और फरियाद लेकर सामने खड़ा है , वही देवीप्रसाद है । इस पर जिलाधिकारी ने तुरंत एक्शन लेते हुए आदेश जारी कर कहा कि सचिव आशीष मिश्रा ( जो इस समय ब्लाक अमरौधा में तैनात है ) को निलंबित कर दिया जाए । इसके विरुद्ध जांच हो , साथ ही उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी तथा डीपीआरओ को निर्देशित कर कहा कि देवी प्रसाद की पेंशन बहाली की कार्यवाही बिना किसी विलंब के करते हुए इन्हें सुविधा उपलब्ध कराई जाए ।जिलाधिकारी के निर्णय से जहां देवीप्रसाद को राहत मिली वहीं क्षेत्र में इस निर्णय की लोग तारीफ कर रहे हैं
इनसैट :-
= डीएम ने लिया एक्शन और कहा=
कानपुर देहात :-
डीएम कपिल सिंह ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में यह प्रकरण सामने आया । वृद्ध के प्रकरण में ग्राम विकास अधिकारी की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। इससे वृद्ध को वृद्धावस्था पेंशन मिलनी बंद हो गई थी। जिससे वृद्ध को परेशानी हुई । प्रारंभिक जांच में ग्राम विकास अधिकारी की लापरवाही की पुष्टि हुई है। इस पर उसे निलंबित करने साथ ही वृद्ध व्यक्ति को पेंसन सुविधा मिलने की कार्यवाही हेतु आदेश दिया गया है ।
ब्यूरो चीफ -जयपालसिंह यादव – दानिश खान

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS सीपी विद्या निकेतन में स्पोर्टस् अकादमी का हुआ शुभारम्भ

KAIMGANJ NEWS – इस अकादमी में प्रशिक्षित , प्रशिक्षकों द्वारा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण की रहेगी[...]

FARRUKHABAD NEWS UTTAR PRADESH

Farrukhabad news भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केन्द्रों के सम्भाजन हेतु जिला प्रशासन की बैठक सम्पन्न

Farrukhabad news-बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग फर्रूखाबाद :- जनपद[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS अस्पताल लाई गई गर्भवती महिला की मौत – परिवार में मचा कोहराम

KAIMGANJ NEWS – गंभीर स्थिति में आई गर्भवती को डाक्टर ने किया मृत घोषित, पंचनामा[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS बंद मकान में घुसे सशस्त्र चोरों ने नकदी व जेवरात एवं लायसेंसी सिंगल बैरल बंदूक सहित की लाखों की चोरी

KAIMGANJ NEWS  – परिवार शादी समारोह में शामिल होने बाहर गया था – अचानक परिवार[...]

You cannot copy content of this page

ताजा खबर के लिए सब्सक्राइब करें No Yes