KAIMGANJ NEWS चोरियों का सिलसिला जारी : – दो घरों में चोरी कर – तीन घरों में चोरी का चोरों ने किया प्रयास

Picsart 25 02 14 18 13 41 971

KAIMGANJ NEWS -लगातार हो रही चोरियों से हल्का पुलिस की कार्यशैली पर संदेह व्यक्त करते हुए खासे भयभीत दिखाई दे रहे क्षेत्रीय लोग
कायमगंज / फर्रुखाबाद
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में चोरों का कहर लगातार जारी है।

Picsart 25 02 14 18 15 23 248

बुलंद हौसलों के साथ चोर एक के बाद एक कहीं ना कहीं चोरी की घटनाओं को अंजाम देते जा रहे हैं । इन्हीं सनसनीखेज वारदातों में से बीती रात चोरी की एक बड़ी घटना करते हुए चोरों ने पांच घरों को निशाना बनाया। जिनमें से दो घरों से चोरी करने में सफल होने के बाद जब वे अगले तीन घरों में चोरी का प्रयास कर रहे थे । उस समय लोगों के जाग जाने से चोर मौके से फरार हो गए । जिन पांच घरों को चोरों ने निशाना बनाया । उनमें ग्राम अताईपुर कोहना निवासी पप्पू पुत्र केदारनाथ के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने अंदर प्रवेश किया और कमरों में रखे बक्से अलमारी बेड आदि को खंगाल लेने के बाद इस घर के मुख्य द्वार पर, अपने पास से दूसरा ताला लगाकर चले गए ।

 

गृह स्वामी पप्पू दिल्ली में रहते हैं ।उनका मकान बंद रहता है । उनके माता-पिता गांव में ही दूसरे मकान में रहते हैं । रोज सवेरे आकर उनकी मां इस घर की साफ सफाई करके चली जाती हैं । आज सुबह जब वह आई तो ताले में चाबी लगाई लेकिन ताला नहीं खुला । जब यह देखा कि यह तो वह ताला ही नहीं है । तब तक पुलिस पहुंची । पुलिस के सामने ही चोरों द्वारा लगाया गया ताला तोड़कर अंदर जाकर देखा तो सारा सामान अस्त-व्यस्त और बिखरा हुआ पड़ा था । चोर क्या और कितना चुरा ले गए । इसका पता तो गृह स्वामी पप्पू के आने के बाद ही लगेगा। इसके बाद चोरों ने इसी गांव के निवासी पंकज शाक्य पुत्र बंसी लाल के बंद पड़े मकान के दो गेटों का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर सेफ अलमारी बेड बक्सा आदि में तोड़फोड़ कर खंगालते हुए सब कुछ लूट कर चंपत हो गए । सूचना पर उनका निकटतम संबंधी पहुंचा जिसने अस्त व्यस्त सामान देखकर घटना की सूचना पंकज को दी। यहां भी चोरों ने कितना लूटा इसका पता भी गृह स्वामी पंकज के आने के बाद ही चल सकेगा ।
इनसेट : –
*अगले तीन घर जहां किया चोरी का प्रयास*
-चौकन्ने हुए गृह स्वामी द्वारा चोरों के ऊपर ईट फेंकने से भागे चोर झोले में रखी मिक्सी छोड़ भागे
कायमगंज /फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव अताईपुर कोहना में ही दो घरों से चोरी करने के बाद शातिर चोरों ने यहां के निवासी रामप्रकाश पुत्र छक्कूलाल के मेन गेट का ताला तोड़ा किंतु आहट पाकर यहां से दबे पांव निकल गए और अगला निशाना उन्होंने अर्जुन पुत्र हरिराम शाक्य के घर को बनाया । इनके दो मकान आमने-सामने हैं । जिस घर में ताला तोड़कर चोर घुसे थे। उसके सामने वाले मकान की ऊपरी मंजिल पर अर्जुन सो रहे थे । खटाके की आवाज सुनकर उनकी आंख खुल गई । दूसरे मकान की ओर झांक कर देखा तो तीन लोग चोरी करने का प्रयास करते हुए दिखाई दिए । यह समझते ही अर्जुन ने वहीं से ईंट का एक गुम्मा उठाकर चोरों के ऊपर फेंका । जैसे ही ईट चोरों के पास जाकर गिरी ।घबराकर चोर एक झोला छोड़कर वहां से चंपत हो गए । सूचना पर पहुंची डायल पुलिस 112 ने झोला खोलकर देखा तो उसमें एक ग्राइंडर (मिक्सी मशीन ) रखी थी । जिसे पुलिस अपने साथ ले गई ।चोरों ने पांचवी जगह इसी गांव के राजेश पुत्र प्रेम कठेरिया के घर पर चोरी करने का प्रयास किया । राजेश का मकान बंद रहता है ।वह अपनी ससुराल मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव द्विरईया में रहते हैं l
इनसेट : –
लगातार हो रही चोरियों से परेशान लोग हलका इंचार्ज की कार्य शैली पर लगा रहे प्रश्न चिन्ह?
“कायमगंज” : –
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में वैसे तो लगभग हर जगह चोरी की घटनाएं होना आम बात है । लेकिन जहां बीती रात चोरों ने पांच घरों को निशाना बनाया जिनमें से दो जगह शातिर चोर चोरी करने में सफल रहे । वहीं तीन जगह उन्हें कामयाबी नहीं मिली । अताईपुर कोहना , कटरा रहमतखां, लालबाग हमीरपुर इन गांवों सहित पूरे क्षेत्र में चोरों का आतंक कुछ ज्यादा ही है । बीती रात की घटना के पहले चोरों ने कटरा रहमत खां से दो विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी कर लिए थे । इसके ठीक दूसरे दिन ही हमीरपुर लालबाग से बकरी पालक अकील की नौ बकरियां लगभग डेढ़ लाख रुपए कीमत की गन पॉइंट पर अकील को बंधक बनाकर चौपहिया वाहन में लाद कर ले गए थे । इससे पहले भी और कई जगह चोर चोरियां कर चुके हैं । लेकिन किसी भी चोरी का ना तो आज तक खुलासा हुआ और ना ही पुलिस किसी चोर की परछाई तक छू सकी । ऐसी स्थिति में क्षेत्र के तमाम लोग खासे भयभीत हैं । वे नाम ना छापने की शर्त पर लगातार हो रही चोरियों के लिए यहां के हल्का इंचार्ज की कार्यशैली को ही जिम्मेदार बता रहे हैं ।लोगों का आरोप है कि जब से हल्का इंचार्ज उप निरीक्षक सुरजीत सिंह ने यहां का चार्ज संभाला है । तब से उनका क्षेत्र चोरों के लिए अभ्यारण्य बन गया है l अब लोगों के आरोप में कितनी सच्चाई है या उन्हें क्या बेदना है । इसकी पुष्टि तो यह समाचार माध्यम नहीं करता । लेकिन लगातार हो रही चोरियों से परेशान लोगों के आरोप को भी झुठलाया नहीं जा सकता ।

ब्यूरो चीफ जयपाल सिंह यादव दानिश खान

 

FARRUKHABAD NEWS UTTAR PRADESH

Farrukhabad news भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केन्द्रों के सम्भाजन हेतु जिला प्रशासन की बैठक सम्पन्न

Farrukhabad news-बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग फर्रूखाबाद :- जनपद[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS अस्पताल लाई गई गर्भवती महिला की मौत – परिवार में मचा कोहराम

KAIMGANJ NEWS – गंभीर स्थिति में आई गर्भवती को डाक्टर ने किया मृत घोषित, पंचनामा[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS बंद मकान में घुसे सशस्त्र चोरों ने नकदी व जेवरात एवं लायसेंसी सिंगल बैरल बंदूक सहित की लाखों की चोरी

KAIMGANJ NEWS  – परिवार शादी समारोह में शामिल होने बाहर गया था – अचानक परिवार[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS बिना शट डाउन लिए पोल पर चढ़ा युवक करंट से झुलसा, हालत गंभीर, लोहिया रेफर

KAIMGANJ NEWS–कायमगंज जौरा मार्ग की है घटना, घटना के बाद लाइन मैंन की भी हालत[...]

You cannot copy content of this page

ताजा खबर के लिए सब्सक्राइब करें No Yes