KAIMGANJ NEWS समाधान दिवस में 108 में से 13 का कराया गया निस्तारण साब से ज्यादा शिकायतें राजस्व व विद्युत विभाग की आईं

Picsart 25 06 09 17 28 34 352

KAIMGANJ NEWS कायमगंज फर्रुखाबाद।
तहसील सभागार परिसर में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 108 शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिनमें से 13 फरियादियों को मौके पर ही न्याय मिला। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग व विद्युत विभाग से सम्बंधित रहीं।
क्षेत्र के गांव सैदपुर कटरा निवासी निदा बनो पुत्री नईम अख्तर उर्फ शकील खां ने अपनी बहिन व बहिनोई पर बीमार पिता से षड्यंत्र के तहत बहला फुसलाकर दानपत्र बैनामा करा लिया । नगर के पटवनगली निवासी सचिन यादव पुत्र छविनाथ ने कहा कि मां बसंती देवी की मौत नवम्बर 2023 में हो गई थी उसकी खेती ग्राम शिवरई बरियार मझोला में है।24 मई 2025 को विरासत के लिए आनलाइन आवेदन किया था। लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल टाल मटोल कर रहे हैं। ग्राम कटरा निवासी जबर सिंह ने कहा कि उसके मकान की आराजी निर्माणाधीन है गांव के ही कुछ लोगों ने छज्जा निर्माण के अवैधिक बताकर हल्का पुलिस द्वारा निर्माण कार्य रूकवा दिया है। ग्राम खुड़ना वैद्य निवासी सरोज कुमारी ने दी गई शिकायत में कहा है कि ग्राम घसिया चिलौली में गाटा संख्या 678 में कुछ दबंग लोगों द्वारा जबरिया रास्ता बना लिया है। नगर के मोहल्ला मेंहदीबाग निवासी राकेश कुमार ने कहा कि उसके मकान के ऊपर से एलटी लाइन निकली हुई है जिसके तार झूल रहे हैं। लाइन शिफ्ट करने के लिए विद्युत विभाग द्वारा पोल लगा दिए गए हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी लाइन पोल पर शिफ्ट नहीं की जा रही है। वहीं उसके घर विद्युत कनेक्शन है और दो किलो वाट का सोलर लाइट का प्लांट लगा है। लेकिन बिल 2400 रुपया आ रहा है। मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा निवासी वीरेंद्र पुत्र राजाराम कहा कि उसकी मीटर रीडिंग गलत आ रही थी जिस कारण बिजली बिल जमा नहीं किया कई बार समस्या समाधान के लिए शिकायत की किंतु समाधान की जगह मीटर उतार ले गए थे। उसकी तकनीकी खराबी भी सही नहीं की गई। वहीं 2019 से उपभोक्ता बिना बिजली के गुजारा कर रहा है। ना ही उपभोक्ता के परिवार में किसी भी सदस्य को नया कनेक्शन दिया जा रहा है। सिराज आयाज इंटर कॉलेज कुआंखेड़ा के प्रबंधक सिराज मीर ने कहा कि इंटर कालेज के नाम कनेक्शन लिया था लेकिन आज तक न ट्रांसफार्मर लगा ना ही मीटर और बिल 1803.13 आ गया है। मुख्य विकास अधिकारी अरविंद मिश्रा ने सभी मातहतों को शिकायतों का मौके पर पहुंच कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार, एसडीम रवेंद्र कुमार, सीएमओ डॉ अवनींद्र कुमार, नायब तहसीलदार मनीष वर्मा, कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा, कम्पिल थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्य, नवाबगंज थाना प्रभारी विद्या सागर तिवारी, शमसाबाद थाना प्रभारी तरूण कुमार चौरसिया सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कर्बला में घुस रहा नाले का गंदा पानी, नाला निर्माण को उठाई मांग दिया प्रार्थना पत्र
कायमगंज
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कर्बला कमेटी के मुतावल्ली अंसार आरफी, बशीरुद्दीन, शबलू खा, जमीर अहमद। रिजवान , मो0 इशहाक ने पहुंच कर मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि हमीरपुर खास में कर्बला शहीदाने की पाक भूमि पर ताजिए दफन किए जाते हैं। नगर के नालों का गंदा पानी गंगा दरवाजा से सलेमपुर टिलियां होते हुए कर्बला में जा रहा है। जिससे हम लोगों को काफी समस्या होती हैं। कई बार नाला निर्माण को लेकर शिकायतें की गईं जिससे समस्या का समाधान हो सके। पर कोई समाधान नहीं हुआ। सीडीओ ने जल्द ही समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया।

ब्यूरो चीफ जयपाल सिंह यादव दानिश खान

FARRUKHABAD NEWS UTTAR PRADESH

Farrukhabad news भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केन्द्रों के सम्भाजन हेतु जिला प्रशासन की बैठक सम्पन्न

Farrukhabad news-बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग फर्रूखाबाद :- जनपद[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS अस्पताल लाई गई गर्भवती महिला की मौत – परिवार में मचा कोहराम

KAIMGANJ NEWS – गंभीर स्थिति में आई गर्भवती को डाक्टर ने किया मृत घोषित, पंचनामा[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS बंद मकान में घुसे सशस्त्र चोरों ने नकदी व जेवरात एवं लायसेंसी सिंगल बैरल बंदूक सहित की लाखों की चोरी

KAIMGANJ NEWS  – परिवार शादी समारोह में शामिल होने बाहर गया था – अचानक परिवार[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS बिना शट डाउन लिए पोल पर चढ़ा युवक करंट से झुलसा, हालत गंभीर, लोहिया रेफर

KAIMGANJ NEWS–कायमगंज जौरा मार्ग की है घटना, घटना के बाद लाइन मैंन की भी हालत[...]

You cannot copy content of this page

ताजा खबर के लिए सब्सक्राइब करें No Yes