कानून व्यवस्था के मुंह पर कालिख पोत कर दरिंदों ने अलग-अलग स्थानों पर दो बेटियों से किया दुष्कर्म, वही दो बेटियों की दुष्कर्म के बाद कर दी हत्या

Picsart 22 09 24 19 22 27 153

लखनऊ / उत्तर प्रदेश 24 सितंबर 2022
कानून व्यवस्था को तार-तार करती शर्मनाक घटनाएं प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से आ रही हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बता कर कितनी भी तारीफ अपनी ही, अपने ही मुंह से ,भले ही क्यों न करे। लेकिन प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए। जिस तरह बेटियों के साथ गैंगरेप किया और उनकी हत्याएं भी कर दी गई। यह घटनाएं कोई मामूली घटनाएं नहीं है। यह कृत्य करने वाले दरिंदों ने तो इंसानियत को शर्मसार कर ही दिया। वही प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था की भी पोल खोल कर रख दी है।
मीडिया रिपोर्ट से मिल रही सूचनाओं के अनुसार बताया जा रहा है कि पहली दरिंदगी भरी घटना उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के अंतर्गत थाना क्षेत्र फतनपुर की है। जहां लखीमपुर खीरी कांड , जिसकी सनसनी अभी तक रुक भी नहीं पाई थी, कि तब तक प्रतापगढ़ में दरिंदगी भरा दुष्कर्मियों का काला कारनामा सामने आ गया । बताया जाता है कि इस थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 19 बर्षीय युवती अपने घर से दवा लेने के लिए रामापुर सरकारी अस्पताल गई थी। रास्ते से ही दरिंदों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया और यहां से लगभग 35 किलोमीटर दूर थाना देल्हुपुर क्षेत्र के गजेहड़ा जंगल में लेकर पहुंच गए। वहां ले जाकर दरिंदों ने युवती के साथ गैंगरेप जैसी जघन्य शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम देते हुए युवती को अपनी हवस का शिकार बनाते हुए उससे गैंगरेप किया और इसके तुरंत बाद दरिंदे बेहोशी की हालत में युवती को छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह खोजबीन करते हुए मौके पर पहुंचे पिता ने एक ज्ञात सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं ।जिनसे पूछताछ की जा रही है । इस संबंध में जिम्मेदारों का कहना है कि उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुए चार टीमें गठित कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है । रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है । आरोपियों के विरुद्ध हर स्तर पर गहन जांच करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
02- ठीक इसी तरह की दरिंदगी भरी घटनाएं जिला जौनपुर तथा बनारस एवं चंदौली से भी सामने आ रही है:-
यहां से मिल रही सूचनाओं के अनुसार प्रदेश के जनपद वाराणसी और जौनपुर में दोनों जगह एक-एक बेटी का शव मिलने तथा चंदौली में अर्धनग्न अवस्था में बदहवास पाई गई बेटी की घटना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति बन गई है । इन जनपदों की पुलिस ऐसे जघन्य अपराधों को करने वाले अपराधियों की तलाश कर रही है। चंदौली में तो कोरडिया गांव के एक खेत में त्रिपाल में लपेटी गई अर्धनग्न अवस्था में बेहोशी की हालत में एक लड़की प्राप्त हुई । जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है । बताया जा रहा है कि दुष्कर्म पीड़ित मृतका तथा बदहवास तीनों बेटियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। चंदौली घटना में पुलिस को जिन ग्रामीणों ने सूचना दी थी, उनके अनुसार लड़की की हालत देख कर ही ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि उसके साथ हैवानियत की हद पार की गई है। इस बारे में यहां के एएसपी विनय सिंह के अनुसार उपचाराधीन लड़की को होश में लाने के लिए डॉक्टरों की टीम प्रयास कर रही है । उसके होश में आने के बाद ही लड़की की पहचान के साथ दरिंदों का भी पता लगाने का प्रयास किया जाएगा। फिर भी लड़की के फोटो आदि के माध्यम से पहचान कराने का प्रयास जारी है।
वही -जिला वाराणसी के थाना लोहता क्षेत्र के गांव आनंदपुर के पास रिंग रोड के सहारे शनिवार की सुबह समय लगभग 5:30 बजे लगभग 22 साल की एक लड़की का शव बरामद हुआ। अभी तक उसकी लाश की पहचान नहीं हो पाई है। मृतका का शव एक गड्ढे में पड़ा हुआ पाया गया । मुंह से खून बह रहा था, और शरीर पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान भी साफ दिखाई दे रहे थे। अनुमान है कि लड़की को पहले पीटा गया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। मृतका के बायें हाथ पर कुछ लिखा हुआ दिखाई दिया गौर से देखने पर लिखा हुआ शब्द विजय समझ में आ रहा था । अनुमान लगाया जा रहा है की लड़की की हत्या करने के बाद उसका शव यहां लाकर फेंका गया होगा । जिस जगह शव पङा था ।वही आसपास में कुछ नमकीन के पैकेट और शराब की खाली बोतलें भी पड़ी पाई गई।
वही- अन्य घटना के अनुसार जिला जौनपुर में थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र के गांव झांसेपुर स्थित नहर के पास से भी एक युवती का शव बरामद हुआ है। नहर में पड़ी लाश को देखकर क्षेत्रीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर के बीच से शव को निकलवा कर बाहर रखवाया। अनुमान लगाया कि मृतक लड़की की उम्र लगभग 25 बर्ष रही होगी। इस घटना में भी मिले शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। यहां के थाना प्रभारी विक्रम लक्ष्मण सिंह के अनुसार उनका प्रयास जारी है। हाथ पर गुदे लेख के बारे में एसओ का कहना है कि सामान्य तौर पर देखने से हाथ पर क्या लिखा है कुछ सही ढंग से पढ़ने में नहीं आ रहा है ।एक साथ प्रदेश के विभिन्न स्थानों में रह -रह कर हुई बेटियों के साथ दरिंदगी भरी घटनाओं के उजागर होने से एक बात साफ हो रही है कि पूरे प्रदेश में बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ / कानून व्यवस्था बिल्कुल बेहतर है, की बार-बार हर मंच से घोषणा करने वाली सरकार की कथनी पर ,अब आम जनमानस प्रश्नवाचक चिन्ह लगा रहा है।

 

ब्यूरो रिपोर्ट= जयपाल सिंह यादव/ दानिश खान

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIIMGANJ NEWS तिलक समारोह में शामिल लगभग आधा सैकड़ा लोग हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार

KAIIMGANJ NEWS सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में इलाज जारी, खाद्य पदार्थ विक्रेताओं की शिकायत पुलिस[...]

FARRUKHABAD NEWS UTTAR PRADESH

Farrukhabad news गैस सिलेंडर लीक होने से लगी मोमोज विक्रेता की दुकान में आग

Farrukhabad news -मची अफरा तफरी के बीच आग पर काबू पा लेने से पड़ोस की[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS मार्ग दुर्घटना में पाँच घायल , एक स्थिति बनी गंभीर

KAIMGANJ NEWS – तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली के खुले डाला तथा झूलती जंजीर की चपेट[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS पुरानी रंजिश में दो पक्ष भिड़े दोनो ओर से कुछ लोग हुए घायल क्रास रिपोर्ट दर्ज

KAIMGANJ NEWS कायमगंज /फर्रुखाबाद थाना क्षेत्र कंपिल के गांव खेतलपुर सौरिया गांव के मजरा अनरतला[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS चालक को बेहोश कर पिकअप गाड़ी गायब करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामले का लगाया पता

KAIMGANJ NEWS- दौरान गिरफ्तारी गाड़ी के कागजात तथा मोबाइल किया बरामद कायमगंज / फर्रुखाबाद जिला[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS छात्रा को स्कूल से भगाया , टीसी के नाम पर पाँच सौ रुपए की अवैध बसूली का आरोप – शिकायत एसडीएम से

KAIMGANJ NEWS – शिकायत कर्ता महिला अभिभावक ने इस प्राइवेट शिक्षा संस्था के शिक्षण स्तर[...]

FARRUKHABAD NEWS UTTAR PRADESH

Farrukhabad news स्कूल के बाहर फटा सुतली बम, छात्र गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

Farrukhabad news फर्रुखाबाद / उ० प्र० जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव जाजपुर में[...]

ताजा खबर के लिए सब्सक्राइब करें No Yes