Kaimganj news –अनुभवहीन( झोलाछाप) डॉक्टरों के ऑपरेशन से हुई प्रसूता की दुखद मौत

Picsart 23 09 01 18 51 36 618

Kaimganj news – प्रसूता की मौत होते ही अस्पताल में मची खलबली, अस्पताल छोड़ भागे झोलाछाप तथा अन्य कर्मचारी
– आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान ना कोई ट्रेन्ड सर्जन था और न हीं कोई भी प्रशिक्षित महिला डॉक्टर और नर्स
– मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने -औपचारिकता निभाते हुए जडा अस्पताल में ताला। दुखी परिजनों ने अस्पताल गेट पर ही काटा जमकर हंगामा
कायमगंज/ फर्रुखाबाद 1 सितंबर 2023
जिस तरह आज फिर एक प्रसूता अनुभवहीन धन के लालची झोलाछाप चिकित्सकों की कारगुजारी के कारण मौत का शिकार हुई।

Picsart 23 09 01 18 52 39 296

इस तरह की घटनाएं इसी स्थान के इर्द-गिर्द बने अस्पतालों में पहले भी हो चुकी हैं। लेकिन विडंबना है कि जब कोई घटना होती है तो हंगामा कटता है और पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग भविष्य में ऐसी घटना ना हो कहते हुए ,दिखावे के लिए कार्यवाही भी करता है। लेकिन कुछ समय के बाद सब कुछ वैसे ही होता है। जैसा कि आज हुआ और एक गरीब की पत्नी प्रसव काल के दौरान मौत के आगोश में चली गई। देखते हैं, इससे सबक लेकर स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन एवं पुलिस अब क्या कार्यवाही करता है। इसके लिए इंतजार करना होगा। प्रसव के दौरान महिला की मौत होते ही परिजनों ने शव रख कर जम कर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अनट्रेंड चिकित्सकों ने उसकी पत्नी का ऑपरेशन किया । जिससे उसकी मौत हो गई। आरोप यह भी है कि ऑपरेशन के दौरान न कोई महिला डॉक्टर मौजूद रही और नहीं नर्स। प्रसूता की मौत होते ही अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारी खिसक गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में ताला लगा दिया।
घटना क्रम के अनुसार क़ायमगंज थाना ब कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला वगिया मंगूलाल निवासी सिकन्दर अपनी पत्नी लक्ष्मी(30) को प्रसव पीड़ा होने पर 31 अगस्त को क़ायमगंज लेकर आया।रास्ते में उसे शिव बजरंग हॉस्पिटल पुल ग़ालिब के डॉक्टर नीरज,डाक्टर अनुराग,डाक्टर मनोज दुबे, डाक्टर अंशुल शाक्य आदि मिल गये। सिकन्दर का कहना है कि इन लोगों ने उसे भरोसा दिलाया कि उसकी पत्नी लक्ष्मी का प्रसव वह बिना ऑपरेशन कम पैसे में करा देगें। वह इन लोगों के झांसे में आकर अपनी पत्नी को शिव बजरंग हॉस्पिटल ले गया।जहां उसे इन लोगों ने भर्ती कर लिया।उससे 25 हजार रुपये जमा करा लिए। आज सुबह उसे बताया कि तुम्हारी पत्नी का ऑपरेशन होगा।जिसके लिए 2 बोटल खून की जरूरत पड़ेगी।खून की बोटल के नाम पर 12 हजार रुपये और जमा करा लिए। अनट्रेंड लोगों के ऑपरेशन के बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई।तो इन लोगो ने उसे लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद ले जाने की बात कह कर उसे अस्पताल से बाहर कर दिया। प्रसूता को मरा देख अस्पताल के कथित डाक्टर व कर्मचारी फरार हो गए। सिकन्दर ने आरोप लगाया कि अनुभव हीन झोलाछाप जैसे लोगों द्वारा ऑपरेशन करने पर उसकी पत्नी की मौत हो गई है।अस्पताल के लोगों के खिसक जाने पर मृतका के परिजनों ने जम कर हंगामा किया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में ताला लगा दिया।पुलिस ने मृतका के पति को थाने चल कर तहरीर देने की बात कही। सिकन्दर का कहना है कि उसने थाने जाकर जब तहरीर दी तो इंस्पेक्टर ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही। मृतका के परिजन क़ायमगंज में डेरा डाले हुए हैं। क़ायमगंज में जगह जगह झोला छाप अस्पताल खोल कर दुकानें सजा कर बैठे हुए हैं।यह आए दिन रोगियों की जिंदगी से खिलबाड़ कर रहे हैं। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के रहमों कर्म पर झोला छापों का धंधा फल फूल रहा है। किंतु इस स्थिति में भी जिम्मेदारों को जन सामान्य के स्वास्थ्य की कोई फिक्र नहीं है।
इनसेट:-
प्रसूता की मौत साफ बता रही है कि इन मौत के सौदागरों पर स्वास्थ्य महकमा तथा पुलिस व प्रशासन पूरी तरह है मेहरबान
कायमगंज- 1 सितंबर। एक अपुष्ट एवं सामान्य जानकारी के अनुसार पूरे जनपद फर्रुखाबाद में डेढ़ सैकड़ा से अधिक अमानक नर्सिंग होम चल रहे हैं।यह नर्सिंग होम स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के लिए कामधेनु सावित हो रहे है।इन अस्पतालों में अप्रशिक्षित लोगों की बजह जितनी मौतें होती हैं। उतना ही सुविधा शुल्क उन पर बढ़ा दिया जाता।घटना की सूचना पाकर सीएमओ के निर्देश पर अस्पताल सीज कर दिया जाता हैं। इसके बाद वह मोटी रकम लेकर सीज खोल कर पुनः अमानक अस्पताल को चालू करवा देते हैं। पुलिस के लिए यह अमानक अस्पताल कमाई का जरिया बने हुए हैं। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में इन मौत के सौदागरों का धंधा खूब फल फूल रहा है। इसका जीता जाता उदाहरण आज फिर कायमगंज में एक गरीब की पत्नी की ऑपरेशन के नाम पर अप्रत्यक्ष रूप से कहा जाए तो एक तरह से जानबूझकर हत्या ही की गई है। लेकिन क्या ऐसा करने वालों के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग पुलिस प्रशासन समुचित धाराओं में कार्यवाही करेगा । वही ऐसे स्थान पर प्रशासन कब और कैसे बुलडोजर चलाएगा । यह सभी प्रश्न जन सामान्य में तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इनसेट:-
मृतक प्रसूता का पति गरीबी के कारण करता है पल्लेदारी
कायमगंज, 1 सितंबर
मृतक प्रसूता लक्ष्मी का पति सिकंदर बहुत ही गरीब आदमी है। वह बेचारा अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए रात दिन पल्लेदारी करके पसीना बहता हुआ कमर तोड़ मेहनत कर कुछ रुपए कमा पाता है। जिससे उसके परिवार के भरण पोषण तथा गुजारे का काम चलता है। आज इस गरीब के सामने दुखों का पहाड़ धन के लालची अनुभवहीन डॉक्टरों की करतूत से टूट पड़ा।
इनसेट:-
सीएचसी अधीक्षक बोले सीएमओ को सूचित कर की जाएगी आवश्यक कार्यवाही
कायमगंज, 1 सितंबर
कायमगंज के एक निजी अस्पताल में अनुभवहीन डॉक्टरों के द्वारा किए गए प्रसूता के ऑपरेशन के दौरान हुई प्रसूता की मौत पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज अधीक्षक विपिन कुमार ने कहा कि इस प्रकरण से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया जाएगा। और दिशा निर्देश मिलते ही आरोपी अस्पताल के विरुद्ध की जाएगी आवश्यक कार्यवाही।

ब्यूरो चीफ जयपाल सिंह यादव,दानिश खान

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIIMGANJ NEWS होमगार्ड ने भाजपा नेता को पीटा, दी जान से मारने की धमकी

KAIIMGANJ NEWS-बाइक सीधी करने को लेकर शुरू हुआ विवाद, थाने पहुंचते ही बिगड़े हालात, भाजपाइयों[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIIMGANJ NEWS उपचार को लाया गया दिव्यांगशौचालय में मिला बेहोश किया रेफर कुछ समय बाद थम गई सांसें

KAIIMGANJ NEWS नों ने गांव के चार युवकों द्वारा लाठी डंडों से पीटने के कारण[...]

UTTAR PRADESH FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIIMGANJ NEWS निरीक्षण में मिली खामियां -सीएमओ ने जताई नाराजी दिए शीघ्र सुधार करने का निर्देश

KAIIMGANJ NEWS- दौरान निरीक्षण सीएमओ ने सीएचसी में जल्द ही अल्ट्रासाउंड जांच शुरू होने की[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIIMGANJ NEWS भाकियू ने सहायता प्राप्त स्कूल कालेजों में बार्षिक शुल्क के नाम पर वसूली जा रही निर्धारित से अधिक फीस का विरोध कर डीएम को सौंपा ज्ञापन

KAIIMGANJ ज्ञापन में आदर्श इंटर कॉलेज,कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज, नेहरू पूर्व माध्यमिक विद्यालय आदि में[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIIMGANJ NEWS घूंसखोर लेखपाल की शिकायत का संज्ञान ले डीएम ने दिया जांच कर विभागीय कार्यवाही का आदेश

KAIIMGANJ NEWS- जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में ही कराया 14 सामान्य शिकायतों का निस्तारण कायमगंज[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIIMGANJ NEWS बच्चों को दूसरे कमरे में लिटाकर महिला ने फांसी लगा की आत्महत्या

KAIIMGANJ NEWS–सूचना पर पहुंचे मृतका के मायके बालो ने समझौते में पूरी जायदाद तीनों बच्चों[...]

UTTAR PRADESH FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIIMGANJ NEWS स्कूल गई छात्रा गायब – भगा ले जाने का आरोप लगा कराई गई रिपोर्ट दर्ज

KAIIMGANJ NEWS कायमगंज / फर्रुखाबाद कम उम्र में नादानी के चलते प्यार की असली पहचान[...]

ताजा खबर के लिए सब्सक्राइब करें No Yes