Kaimganj news – प्रसूता की मौत होते ही अस्पताल में मची खलबली, अस्पताल छोड़ भागे झोलाछाप तथा अन्य कर्मचारी
– आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान ना कोई ट्रेन्ड सर्जन था और न हीं कोई भी प्रशिक्षित महिला डॉक्टर और नर्स
– मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने -औपचारिकता निभाते हुए जडा अस्पताल में ताला। दुखी परिजनों ने अस्पताल गेट पर ही काटा जमकर हंगामा
कायमगंज/ फर्रुखाबाद 1 सितंबर 2023
जिस तरह आज फिर एक प्रसूता अनुभवहीन धन के लालची झोलाछाप चिकित्सकों की कारगुजारी के कारण मौत का शिकार हुई।
इस तरह की घटनाएं इसी स्थान के इर्द-गिर्द बने अस्पतालों में पहले भी हो चुकी हैं। लेकिन विडंबना है कि जब कोई घटना होती है तो हंगामा कटता है और पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग भविष्य में ऐसी घटना ना हो कहते हुए ,दिखावे के लिए कार्यवाही भी करता है। लेकिन कुछ समय के बाद सब कुछ वैसे ही होता है। जैसा कि आज हुआ और एक गरीब की पत्नी प्रसव काल के दौरान मौत के आगोश में चली गई। देखते हैं, इससे सबक लेकर स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन एवं पुलिस अब क्या कार्यवाही करता है। इसके लिए इंतजार करना होगा। प्रसव के दौरान महिला की मौत होते ही परिजनों ने शव रख कर जम कर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अनट्रेंड चिकित्सकों ने उसकी पत्नी का ऑपरेशन किया । जिससे उसकी मौत हो गई। आरोप यह भी है कि ऑपरेशन के दौरान न कोई महिला डॉक्टर मौजूद रही और नहीं नर्स। प्रसूता की मौत होते ही अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारी खिसक गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में ताला लगा दिया।
घटना क्रम के अनुसार क़ायमगंज थाना ब कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला वगिया मंगूलाल निवासी सिकन्दर अपनी पत्नी लक्ष्मी(30) को प्रसव पीड़ा होने पर 31 अगस्त को क़ायमगंज लेकर आया।रास्ते में उसे शिव बजरंग हॉस्पिटल पुल ग़ालिब के डॉक्टर नीरज,डाक्टर अनुराग,डाक्टर मनोज दुबे, डाक्टर अंशुल शाक्य आदि मिल गये। सिकन्दर का कहना है कि इन लोगों ने उसे भरोसा दिलाया कि उसकी पत्नी लक्ष्मी का प्रसव वह बिना ऑपरेशन कम पैसे में करा देगें। वह इन लोगों के झांसे में आकर अपनी पत्नी को शिव बजरंग हॉस्पिटल ले गया।जहां उसे इन लोगों ने भर्ती कर लिया।उससे 25 हजार रुपये जमा करा लिए। आज सुबह उसे बताया कि तुम्हारी पत्नी का ऑपरेशन होगा।जिसके लिए 2 बोटल खून की जरूरत पड़ेगी।खून की बोटल के नाम पर 12 हजार रुपये और जमा करा लिए। अनट्रेंड लोगों के ऑपरेशन के बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई।तो इन लोगो ने उसे लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद ले जाने की बात कह कर उसे अस्पताल से बाहर कर दिया। प्रसूता को मरा देख अस्पताल के कथित डाक्टर व कर्मचारी फरार हो गए। सिकन्दर ने आरोप लगाया कि अनुभव हीन झोलाछाप जैसे लोगों द्वारा ऑपरेशन करने पर उसकी पत्नी की मौत हो गई है।अस्पताल के लोगों के खिसक जाने पर मृतका के परिजनों ने जम कर हंगामा किया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में ताला लगा दिया।पुलिस ने मृतका के पति को थाने चल कर तहरीर देने की बात कही। सिकन्दर का कहना है कि उसने थाने जाकर जब तहरीर दी तो इंस्पेक्टर ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही। मृतका के परिजन क़ायमगंज में डेरा डाले हुए हैं। क़ायमगंज में जगह जगह झोला छाप अस्पताल खोल कर दुकानें सजा कर बैठे हुए हैं।यह आए दिन रोगियों की जिंदगी से खिलबाड़ कर रहे हैं। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के रहमों कर्म पर झोला छापों का धंधा फल फूल रहा है। किंतु इस स्थिति में भी जिम्मेदारों को जन सामान्य के स्वास्थ्य की कोई फिक्र नहीं है।
इनसेट:-
प्रसूता की मौत साफ बता रही है कि इन मौत के सौदागरों पर स्वास्थ्य महकमा तथा पुलिस व प्रशासन पूरी तरह है मेहरबान
कायमगंज- 1 सितंबर। एक अपुष्ट एवं सामान्य जानकारी के अनुसार पूरे जनपद फर्रुखाबाद में डेढ़ सैकड़ा से अधिक अमानक नर्सिंग होम चल रहे हैं।यह नर्सिंग होम स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के लिए कामधेनु सावित हो रहे है।इन अस्पतालों में अप्रशिक्षित लोगों की बजह जितनी मौतें होती हैं। उतना ही सुविधा शुल्क उन पर बढ़ा दिया जाता।घटना की सूचना पाकर सीएमओ के निर्देश पर अस्पताल सीज कर दिया जाता हैं। इसके बाद वह मोटी रकम लेकर सीज खोल कर पुनः अमानक अस्पताल को चालू करवा देते हैं। पुलिस के लिए यह अमानक अस्पताल कमाई का जरिया बने हुए हैं। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में इन मौत के सौदागरों का धंधा खूब फल फूल रहा है। इसका जीता जाता उदाहरण आज फिर कायमगंज में एक गरीब की पत्नी की ऑपरेशन के नाम पर अप्रत्यक्ष रूप से कहा जाए तो एक तरह से जानबूझकर हत्या ही की गई है। लेकिन क्या ऐसा करने वालों के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग पुलिस प्रशासन समुचित धाराओं में कार्यवाही करेगा । वही ऐसे स्थान पर प्रशासन कब और कैसे बुलडोजर चलाएगा । यह सभी प्रश्न जन सामान्य में तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इनसेट:-
मृतक प्रसूता का पति गरीबी के कारण करता है पल्लेदारी
कायमगंज, 1 सितंबर
मृतक प्रसूता लक्ष्मी का पति सिकंदर बहुत ही गरीब आदमी है। वह बेचारा अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए रात दिन पल्लेदारी करके पसीना बहता हुआ कमर तोड़ मेहनत कर कुछ रुपए कमा पाता है। जिससे उसके परिवार के भरण पोषण तथा गुजारे का काम चलता है। आज इस गरीब के सामने दुखों का पहाड़ धन के लालची अनुभवहीन डॉक्टरों की करतूत से टूट पड़ा।
इनसेट:-
सीएचसी अधीक्षक बोले सीएमओ को सूचित कर की जाएगी आवश्यक कार्यवाही
कायमगंज, 1 सितंबर
कायमगंज के एक निजी अस्पताल में अनुभवहीन डॉक्टरों के द्वारा किए गए प्रसूता के ऑपरेशन के दौरान हुई प्रसूता की मौत पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज अधीक्षक विपिन कुमार ने कहा कि इस प्रकरण से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया जाएगा। और दिशा निर्देश मिलते ही आरोपी अस्पताल के विरुद्ध की जाएगी आवश्यक कार्यवाही।
ब्यूरो चीफ जयपाल सिंह यादव,दानिश खान
FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS
KAIMGANJ NEWS भट्टा मजदूर परिवारों के साथ दीपावली मना बांटी खुशियां
KAIMGANJ-NEWS छुड़ाई आतिशवाजी खिलाईं मिठाईयां कायमगंज / फर्रुखाबाद वास्तव में यदि देखा और मानवीय दृष्टिकोंण[...]
Oct
FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS
KAIMGANJ NEWS धनतेरस पर सजा बाजार उमड़ी भीड़ -बढ़ी रौनक
KAIMGANJ NEWS -बर्तन सोना चांदी मिष्ठान वस्त्र आदि की सजी धजी दुकानों पर ग्राहकों का[...]
Oct
FARRUKHABAD NEWS UTTAR PRADESH
Farrukhabad news शहीद जवान की विधवा तथा माता पिता को भेंट की पचास लाख अनुग्रह राशि
Farrukhabad news फर्रुरवाबाद : -29 अक्टूबर024 25.10.2024 को कुलगाम, जम्मू कश्मीर में बैटल एक्सीडेन्ट में[...]
Oct
FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS
KAIMGANJ NEWS दीप सजाओ सहित विभिन्न प्रतियोगियताओं का शिक्षण संस्थान में हुआ आयोजन
शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान कायमगंज में रंगोली, पोस्टर बनाओ एवं दीपक सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन[...]
Oct
FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS
KAIMGANJ NEWS शक्ति व युक्ति के महारथी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई जयंती – किए श्रद्धा सुमन अर्पित
KAIMGANJ NEWS – वक्ताओं ने उन्हें देशी रियासतों का एकीकरण कर संघ का रुप देने[...]
Oct
DELHI NEWS
Delhi news दी गई चेतावनी के अनुसार ईरान हमले के जबाव में इसराइल ने फिर बरसाए ईरान पर गोले
Delhi news – जबकि ओआईसी ने इसराइल हमले को अन्तर्राष्ट्रीय कानून का उल्घंन बताया साभार[...]
Oct
FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS
KAIMGANJ NEWS जाम में फसे निजी वाहन में ही दिया प्रसूता ने शिशु को जन्म
KAIMGANJ NEWS- आशा तथा प्रसूता के परिजनों की घोर लापरवाही से समय पर अस्पताल नहीं[...]
Oct
FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS
KAIMGANJ NEWS ब्रेकर से टकराकर फिसली बाइक युवा दुकानदार की हुई दुःखद मौत
KAIMGANJ NEWS कायमगंज / फर्रुखाबाद अपने मां – बाप का सहारा32 बर्षीय युवा बेटे की[...]
Oct