जांबाज शहीद सैनिक का शव उनके पैतृक आवास पर पहुंचते ही मचा कोहराम ,फिर भी परिवार को फक्र है कि जांबाज देश के काम आया

Picsart 22 07 19 15 35 54 836

– आतंकी हमले में घायल होने से लगभग पौन घंटा पहले ही बेटे धर्मेंद्र से हुई थी, जांबाज शहीद की फोन पर बात
– इसी 23 जून को 25 दिन का अवकाश पूरा कर जाबाज सैनिक ड्यूटी पर वापस लौटे थे
– शव के साथ आए साथी सैनिकों ने शस्त्र उल्टे कर अपने जांबाज साथी को दी सलामी
कायमगंज/ फर्रुखाबाद 19जुलाई 2022
17 जुलाई को समय दिन के लगभग 2:15 बजे कायमगंज क्षेत्र के गांव नगला विधि निवासी सीआरपीएफ के एएसआई शहीद सैनिक विनोद कुमार पाल को आतंकवादियों ने गोलियां दागकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। अस्पताल पहुंचने पर सैनिक की दुखद मौत हो गई थी । मृत्यु से लगभग पौन घंटा पहले शहीद सैनिक की फोन पर अपने इकलौते बेटे राजा पाल से बात हुई थी । उन्होंने अपने को सुरक्षित बताते हुए अपने बेटे से घर तथा परिवार वालों का हाल-चाल भी लिया था । लेकिन क्या मालूम था कि कायर आतंकी घात लगाए बैठे हैं। जो कायराना अंदाज में गोलियां दागकर जांबाज को बिना मौका दिए ही घायल कर देंगे । घटना उस समय हुई थी। जब मृतक दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में गोगू क्रॉसिंग के पास पुलिस तथा सीआरपीएफ की संयुक्त टीम के साथ चेकिंग अभियान पर थे। अपने पिता की मौत के गम में रुंधे हुए गले से उनके बेटे ने बताया कि पिताजी इसी 23 जून को 25 दिन का अवकाश समाप्त होने पर अपनी ड्यूटी पर वापस गए थे।

 

Picsart 22 07 19 15 37 16 915

वे जब घर पर आए थे ,तो खेतों की सिंचाई के लिए समर लगवा कर चले गए थे । जाबाज सैनिक के पिता जवाहर सिंह पाल मध्य प्रदेश पुलिस में कार्यरत रहे ।जहां से त्यागपत्र देने के बाद उन्होंने रेलवे में नौकरी की, पिता की मौत वर्ष 2002 में, जबकि माता भूपश्री इस दुनिया से वर्ष 2014 में हमेशा के लिए चली गई थी। घटना की सूचना पाकर शहीद के पैतृक आवास पर सवेरे ही उप जिलाधिकारी संजय सिंह एवं तहसीलदार राजस्व टीम के साथ पहुंचे थे । जहां उन्होंने परिजनों से बात कर शहीद के अंतिम संस्कार के लिए स्थल का चयन किया था। सैनिक शहीद का शव शाम को ही उनके नगर आवास से गगनभेदी नारों के साथ सम्मान से उनके पैतृक गांव नगला विधि पहुंचा दिया गया था । किंतु शाम होने के कारण अंतिम संस्कार आज पूरे विधि विधान के साथ संपन्न कराया गया।

सीआरपीएफ जवानों ने शस्त्र उल्टे कर अपने शहीद साथी सैनिक को दी सलामी:-
शहीद के साथ आए उनके साथी सैनिकों की टुकड़ी ने मातमी धुन के बीच शस्त्र उल्टे कर अपने साथी शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढा, और शोक व्यक्त करने का संकेत देते हुए हवाई फायर किए । सीआरपीएफ टुकड़ी के साथ आए अधिकारी ने शहीद की विधवा तथा परिजनों से मिलकर उन्हें धीरज बंधाया और कहा की उनका फोर्स अपने शहीद जवान के परिवार के साथ सदैव सहानुभूति पूर्वक खड़ा रहेगा।

प्रदेश सरकार के मंत्री ने शहीद के गांव पहुंचकर दी श्रद्धांजलि:- पशुधन विकास डेयरी एवं दुग्ध उत्पादन मंत्री धर्मपाल सिंह वर्मा प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में शहीद स्थल पर पहुंचे । जहां उन्होंने परिजनों को ढाढस बंधाते हुए , शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर ,शोक व्यक्त किया। इस अवसर पर उनके साथ विधायक सुरभि गंगवार, पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक सहित कुछ अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसी के साथ शोकाकुल माहौल के बीच मौजूद भारी भीड़ ने शहीद के सम्मान में गगनभेदी नारे लगाते हुए, उन्हें अमर शहीद बताया तथा गमगीन माहौल में भारी संख्या में लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीद के राष्ट्र सेवा में अर्पित जीवन को स्मरणीय बताते हुए नमन किया।

 

Picsart 22 07 19 15 38 36 062

अश्रुपूरित नेत्रों से शहीद पिता की चिता को बेटे ने दी मुखाग्नि:-
_ जिस समय शहीद सैनिक विनोद कुमार पाल के पार्थिव शरीर को चिता पर रखा गया । उस समय वहां मौजूद भीड़ की आंखें एकाएक नम हो गई। सभी के चेहरों पर उदासी के भाव दिखाई दे रहे थे । सभी लोग शहीद की मौत पर गमगीन नजर आए, लेकिन हर एक व्यक्ति जांबाज के जज्बे को सलाम कर रहा था। इसी बीच जब उनका इकलौता बेटा धर्मेंद्र पाल मंत्रोचार के बीच अश्रुपूरित नेत्रों से अपने पिता को अंतिम विदाई के वक्त मुखाग्नि देने के लिए चिता के पास पहुंचा । उस समय बेटे की नम हुई आंखों ने एक बार फिर समूचे माहौल को गमगीन बना दिया। लगभग 12:00 बजे दिन के शहीद पिता की चिता को बेटे ने मुखाग्नि देकर अंतिम प्रणाम किया।
शहीद सैनिक के दाह संस्कार स्थल पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ,उप जिलाधिकारी संजय सिंह ,तहसीलदार कर्मवीर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम सहित अन्य प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा।

 

रिपोर्ट जयपाल सिंह यादव, दानिश खान

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS अलग – अलग स्थानों पर दुर्घटना में तीन लोग हुए घायल – हालत गंभीर

  KAIMGANJ NEWS- सर्द मौसम में लापरवाही से वाहन चलाने के कारण बढ़ने लगीं मार्ग[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS गरीब ग्रामीण के घर लगी आग गृहस्थी सहित सभी सामान जलकर हुआ राख

KAIMGANJ NEWS कायमगंज / फर्रुखाबाद थाना कंपिल क्षेत्र के गांव इकलहरा निवासी शरीफ के घर[...]

FARRUKHABAD NEWS UTTAR PRADESH

Farrukhabad news मेला रामनगरिया व्यवस्था हेतु गठित समितियों की जिलाधिकारी ने ली बैठक

Farrukhabad news फर्रूखाबाद, । दूसरी काशी कहे जाने वाले गंगा के पावन पांचाल घाट पर[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS 85 वर्षीय लोकतंत्र सेनानी का लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन

KAIMGANJ NEWS – प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने दी शस्त्र सलामी कायमगंज /[...]

ताजा खबर के लिए सब्सक्राइब करें No Yes