कायमगंज समाचार / फर्रुखाबाद 24 नवंबर 2022
विश्व बंधु परिषद के तत्वावधान में गुरु तेग बहादुर सिंह के शहीदी दिवस पर गोष्ठी का आयोजन हुआ । जिसमें प्रोफेसर रामबाबू मिश्र (रत्नेश )ने कहा कि सिख गुरु की शहादत से ही आज हम अपने राष्ट्र और संस्कृति को बरकरार रखे हुए हैं। कितने दुर्भाग्य की बात है कि हमने इन महान गुरुओं को क्षेत्रीय सीमाओं में बांध दिया।
जबकि वे संपूर्ण राष्ट्र के पूज्य और मान्य गुरु हैं। आवश्यकता इस बात की है कि हमें बलिदानी गुरुओं का सम्मान करते हुए उन्हें राष्ट्रीय संत घोषित करें । एच ओ एकेडमी के प्रिंसिपल शिवकांत शुक्ला ने कहा कि औरंगजेब की क्रूरता से जब पूरी हिंदू जाति त्रस्त और भयभीत थी। तब संकट के इस समय में गुरु तेग बहादुर ने अपना बलिदान देकर हमारे अस्तित्व, वर्चस्व और स्वाभिमान की रक्षा की। ख्यातिलब्ध गीतकार पवन बाथम ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी किसी एक बिरादरी के नहीं, संपूर्ण राष्ट्र के बलिदानी संत हैं ।हमारा गौरव उन्हीं की बलिदानी गाथाओं के कारण अक्षय है। हंसा मिश्रा ने कहा कि महान बलिदानी गुरुओं के साथ जिन वीरों ने देश जाति और धर्म के लिए प्राणों का उत्सर्ग किया है,। प्रमुख चौराहों पर पूरे देश में उनके स्टेचू लगाए जाएं और विजातीय शहरों के नाम उनके नामों पर रखे जाएं। डॉक्टर सुनीत सिद्धार्थ ने कहा कि इन बलिदानी वीरों की गाथाएं पाठ्यक्रम में शामिल की जाएं ,ताकि नई पीढ़ी को देश के इतिहास का सही ज्ञान हो सके।
ब्यूरो रिपोर्ट= जयपाल सिंह यादव / दानिश खान
ये भी पढ़ें:-
-
मथुरा जेल में रखा 581 किलो गांजा पुलिस ने कोर्ट में कहा, चूहे गांजा खा गए।
-
Kaimganj News: चिकित्सा शिविर आयोजित कर मरीजों को उपलब्ध कराई नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा
-
Kaimganj News: हैंड पाइप पर पानी भरने गए वृद्ध को पीटा ,अस्पताल पहुंचते ही हुई दर्दनाक मौत
-
Kaimganj News: अवैध देसी तमंचे सहित नामजद चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार
-
Kaimganj News: फायरिंग कर किए गए हमले की शिकायत कर कराया मुकदमा दर्ज
Best wishes for your bright future