बरसत ना बदरा,सूख रहीं फसलें, अन्नदाता परेशान

Picsart 22 03 25 08 58 36 773

शमसाबाद से मनोज सक्सेना की रिपोर्ट
शमशाबाद फर्रुखाबाद 19 जून 2022 भीषण गर्मी के दौर में फसलों की सिचाई को तरस रहे किसानों ने भगवान इंद्र देव से दुआये करते हुए कहा कि अब तो पानी दे। किसानों के अनुसार निचली गंगा नहर में लंबे समय से पानी नही आया। यदिआया भी तो मुख्य शाखा एवं माइनरों तथा रजवाहो में टेल तक पानी पहुंचा ही नहीं । डीजल इंजन पम्प भी वोरिगों से पानी छोड़ रहे है । मायूस किसानों के अनुसार भू गर्भ जल स्तर धीरे- धीरे खिसक रहा है । जानकारी के अनुसार भीषण गर्मी का दौर जारी है ।ऐसे हालातो में आसमान से भगवान सूर्य देव की नाराजगी आम जनमानस को महँगी पड़ रही है । कल तक जिन चौराहों तिराहों पर आम लोग नज़र आते थे। आज कल दिन दोपहर होते ही घरों में छिप जाते हैं। एक समय था। जब शहरों में जाने के लिए लोग सड़क किनारे खड़े होकर सरकारी बसों के आने का इंतजार किया करते थे । आजकल भीषण गर्मी ने सब कुछ बदल दिया है। हालात यहां तक पहुंचे कि लोगों को दिन दोपहर का बक्त घरों पर ही गुजारना पड़ रहा है। लोगों का कहना था कि ग्रामीण क्षेत्र से बास्ता होने के कारण यहां का अधिकांश ब्यक्ति कृषि कार्य पर आधारित है । अगर बो खेतों में कृषि कार्य नहीं करेगा तो घर परिबार की रोजी रोटी कैसे चलाएगा। ऐसे हालातों में गरीब मजदूर किसान हर कोई सुबह सुबह के बक्त कृषि कार्य को अंजाम देने के लिए घरों से निकल जाता है । दोपहर से पहले ही या तो घर आ जाते हैं या फिर किसी घने पेड की छांव में अपना वक्त गुजारते हैं। दोपहर का समय ढलता जाता है और मौसम में कुछ बदलाव होता है तब लोग अपने खेतों में क्रषि कार्य को अंजाम देते हैं। किसानों के अनुसार समय के अनुरूप खेतों में तैयार की गई फसलें जो सिंचाई के अभाव में सूख रही हैं। कल तक डीजल इंजन पंपसेट के सहारे फसलों की सिंचाई का जिम्मा लेने वाले धनाढ्य किसान आज कल बो भी हाथ खड़े करने लगे हैं। क्योंकि जलस्तर लगातार घटता जा रहा है और डीजल इंजन पंपसेट जवाब देने लगे हैं। लोगों का कहना है कि निचली गंगा नहर के पानी से सैकड़ों किसान हजारों बीघा फसलों की सिंचाई का कार्य किया करते थे। इस वक्त बो भी किसानों की अनदेखी किए हुए लापरवाही की चादर ओढ़े बिभाग सो रहा है। जिसकी गाज गरीब किसानों पर पड रही है। किसानों को अपने अपने खेतों में तैयार हो रही फसलों को बचाना मुश्किल हो रहा है ।कुछ किसानों के खेतों में निजी स्तर पर समर नलकूप लगाए गए जिनके सहारे क्षेत्रीय किसान फसलों की सिंचाई करने को मजबूर हैं। किसानों का कहना है ₹200 प्रति घंटे की दर से समर नलकूप स्वामी सिंचाई करा रहे हैं । फसलों को बचाने के लिए निजी नलकूप अथवा समर आदि के सहारे सिंचाई का जिम्मा संभालने वाले गरीब किसान आर्थिक तंगी के शिकार नजर आ रहे है। क्षेत्रीय किसानों के अनुसार बताया गया है आजकल किसानों द्वारा मक्का चरी मूंगफली ईख सहित तमाम फसले तैयार की जा रही हैं, के अलाबा आम के बाग जिन्हें सिचाई की आवश्यकता सिचाई जैसी मूल भूत समस्याओ को तरसते किसानों ने बताया भविष्य की स्थितियों को देखते हुए किसानों द्वारा धान की पौध को भी तैयार किया जा रहा है। जिससे बरसात के पहले पखवाड़े में धान की फसल की गड़ाई का कार्य किया जा सके। ऐसे हालातों में किसानों को पानी की जरूरत होती है। लेकिन भीषण गर्मी के दौर में लगातार घट रहे जलस्तर से किसानों का हाल बेहाल हो रहा है । किसानों में राजा राम सियाराम बृजेश कुमार अखिलेश कुमार अफरोज शाहरुख मेहंदी हसन मीर खा सहित तमाम किसानों ने बताया गर्मी के मौसम में तैयार की गई फसलें भीषण गर्मी में सिंचाई के अभाव के कारण झुलस रही हैं ।क्योंकि ना तो सिंचाई के लिये नहरों में पानी है। न ही डीजल इंजन पंप सहायक हो रहे हैं ।ऐसे हालातों में किसान सूखी नहर को देखकर बादलों की ओर टकटकी लगाए ईश्वर से वर्षा होने के लिए प्रार्थना कर रहा है क्योंकि अब उसका एकमात्र सहारा वर्षा ही शेष बची है।

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS सीपी विद्या निकेतन में स्पोर्टस् अकादमी का हुआ शुभारम्भ

KAIMGANJ NEWS – इस अकादमी में प्रशिक्षित , प्रशिक्षकों द्वारा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण की रहेगी[...]

FARRUKHABAD NEWS UTTAR PRADESH

Farrukhabad news भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केन्द्रों के सम्भाजन हेतु जिला प्रशासन की बैठक सम्पन्न

Farrukhabad news-बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग फर्रूखाबाद :- जनपद[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS अस्पताल लाई गई गर्भवती महिला की मौत – परिवार में मचा कोहराम

KAIMGANJ NEWS – गंभीर स्थिति में आई गर्भवती को डाक्टर ने किया मृत घोषित, पंचनामा[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS बंद मकान में घुसे सशस्त्र चोरों ने नकदी व जेवरात एवं लायसेंसी सिंगल बैरल बंदूक सहित की लाखों की चोरी

KAIMGANJ NEWS  – परिवार शादी समारोह में शामिल होने बाहर गया था – अचानक परिवार[...]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

ताजा खबर के लिए सब्सक्राइब करें No Yes