Kaimganj news- जुलूस में उमड़ी भारी भीड़, जगह- जगह रोककर नगरवासियों ने दिया निर्दलीय प्रत्याशी को जीत का आशीर्वाद
कायमगंज/ फर्रुखाबाद 9 मई 2023
ऐतिहासिक भीड़ समर्थकों में उत्साह खुद-ब-खुद जुड़ते गए लोग तो काफिला और बड़ा होता गया। जिसे देखकर यदि भीड़ को ही पैमाना मान लिया जाए। तो नगरवासी कहने लगे कि चुनावी बयार एक तरफा निर्दलीय प्रत्याशी डा०शरद गंगवार के पक्ष में तेजी के साथ बहने लगी है । आज नगर पालिका परिषद कायमगंज के अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे डॉ शरद गंगवार शिवाला भवन गंगादरवाजा परिसर से नगर में जनसमर्थन जुटाने के लिए जुलूस लेकर निकले थे। शिवाला भवन से जुलूस जैसे ही चला वैसे ही परिसर में मौजूद तथा बाहर खड़ी लोगों की भीड़ जुलूस में शामिल हो गई। बहुत धीरे-धीरे यहां से चलते हुए प्रत्याशी ने सड़क के दोनों के ओर दुकानदारों, पड़ोसी बस्ती के लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। जुलूस जब तक काफी लंबी दूरी तय कर नगर के मुख्य चौराहे पर पहुंचा। तब तक नगर वासियों के जुड़ने से एक लंबे काफिले की शक्ल में परिवर्तित हो चुका था। इतना ही नहीं लगातार हर कदम पर लोग अपना समर्थन देने का वादा करते हुए जुलूस में शामिल हो रहे थे । यहां से चलकर जुलूस लोहाई मंडी से श्यामा गेट और यहां से मोहल्ला बजरिया मो०काजमखां के बाद मुख्य मार्ग से होता हुआ तहसील रोड पर पहुंचा । जहां से पुलिया पुल गालिब, जहां से पटवन गली तथा ट्रांसपोर्ट चौराहा से फिर पृथ्वीदरवाजे के बाद जटवारा से पुरानी गल्ला मंडी होता हुआ स्टेट बैंक मुख्य शाखा रोड से गंगा दरवाजा की ओर मुड़कर पटवन गली तिराहा से होता हुआ चुनाव कार्यालय जटवारा पंहुंच कर संपन्न हो गया। आज की भीड़ देखकर लोग कहने लगे कि अब तो डॉ शरद ही बाजी मार ले जाएंगे।
-इनसैट:- *जुलूस में उमड़ा जनसैलाब भाजपा कि बढ़ा रहा मुश्किलें *
आज जितनी बड़ी तादाद में नगर वासियों ने निर्दलीय प्रत्याशी के जुलूस में शामिल होकर समर्थन दिया। उसे देखकर तथा सूचना मिलने पर अपने को मुख्य रूप से जीता हुआ मानकर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तथा उनके चुनावी रणनीतिकारों एवं चुनावी संरक्षकों के माथे पर पसीना आता हुआ दिखाई दिया। क्योंकि आज से 1 दिन पहले ही भाजपा उम्मीदवार का भी जुलूस निकला था। जानकारों का कहना है कि इस जुलूस में वैसे तो डॉ शरद के जुलूस की अपेक्षा आधी भी भीड़ नहीं थी और जो भीड़ थी। उसमें भी आधे से ज्यादा नगरवासी नहीं, वल्कि गांव आदि ग्रामों के बुलाए गए ग्रामीण शामिल किए गए थे। जिनका वोट भी नगर पालिका के चुनाव में नहीं है। इसे लोग भाड़े की भीड़ बता रहे हैं। लेकिन भाजपा ने यह समझ कर कि लोग यह समझें कि प्रत्याशी के साथ इतनी भीड़ चल रही है। मगर मामला पड़ोस का होने के कारण ग्रामीणों को लोगों ने पहचाना ।इसका भी असर भाजपा की शोच के सापेक्ष नहीं हुआ। ऐसा लोगों का मानना है। आज निर्दलीय प्रत्याशी के जुलूस में उमड़ी भीड़ को देखकर भाजपा प्रत्याशी तथा उनके चुनावी संचालकों तथा चुनाव संरक्षकों के माथे पर चिंता की लकीरें उभरना कोई ताजुब्ब की बात नहीं है। जो अपनी टक्कर में किसी को ना समझ रहा हो। अचानक स्थितियां पलटने की संभावना सामने दिखाई देने पर चिंता होना तो स्वाभाविक है। वैसे तो राजनीति में कुछ नहीं कहा जा सकता कि ऊंट किस करवट बैठेगा। लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी को मिल रहे स्वतः समर्थन से राजनीतिक ऊंट की दिशा भी लगभग नगरवासी साफ तौर पर तय करते हुए से दिखाई देने लगे। परिणाम क्या होगा ?इसके लिए अभी मतदान के बाद मतगणना का इंतजार तो करना ही होगा। किंतु नगरवासी अब निर्दलीय प्रत्याशी को ही पहले नंबर पर बताकर कहने लगे हैं कि दूसरे पर चाहे कोई रहे मुख्य संघर्ष में सभी को पीछे छोड़ते हुए निर्दलीय प्रत्याशी ही अध्यक्ष पद चुनाव की वाजी अपने नाम कर सकते हैं ।
-इनसैट:- * नगरवासियों ने 11 मई, मतदान वाला दिन, निर्दलीय प्रत्याशी के नाम करने का वादा कर दिया
आशीर्वाद* जुलूस जब नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ निकला तो जगह-जगह उत्साहित नगर वासियों ने काफी गर्मजोशी से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ शरद गंगवार को हाथों हाथ लेते हुए जहां जीत का आशीर्वाद दिया। वही वादा किया कि 11 मई को मतदान बाला दिन आपके नाम कर देंगे। कुछ लोग कह रहे थे। बस लोगों से संपर्क करते रहिए। अब भाजपा तो आपसे कहीं पर भी टक्कर लेती दिखाई नहीं दे रही है। जैसे-जैसे जुलूस धीरे-धीरे लोगों का अभिवादन करता हुआ आगे बढ़ रहा था। वैसे- वैसे लोगों की भीड़ भी जुलूस में बढ़ती जा रही थी। एक लंबे काफिले के साथ भ्रमण करती हुई चुनावी जनसमर्थन भ्रमण यात्रा में शामिल समर्थकों का उत्साह भी और अधिक बढ़ता जा रहा था।
लोगों का अपार स्नेह और मिल रहे समर्थन से कड़ी धूप और गर्मी के बावजूद भी प्रत्याशी तथा उनके समर्थकों के उत्साह में यह बाधा भी वाधा नहीं बन पा रही थी।
-इनसेट:-* समर्थक जोश के साथ काम जरूर करें, व्यवहारिकता को भी दे प्राथमिकता* – -अपने गंतव्य पर पहुंचकर जब आज का कार्यक्रम संपन्न हो गया। उस समय अपने समर्थकों से डॉक्टर शरद गंगवार ने समझाते हुए कहा कि किसी भी काम के लिए जोश का होना जरूरी है। लेकिन इस बात का पूरा ध्यान रखें की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कहीं भी हम लोगों द्वारा न किया जाए। उन्होंने कहा कि भले ही सत्ता धारी दल अथवा कोई अन्य प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन करें। हम सभी को पूरे संयम से जनता का आशीर्वाद लेकर अपनी मंजिल पूरी करनी है। उन्होंने समर्थकों से कहा कि भाजपा सत्ता में होने के कारण आदर्श आचार संहिता पर शायद ध्यान न दे। क्योंकि सत्ता की ताकत उनके साथ है। जबकि हमारे साथ नगर वासियों का अपार स्नेह और दिल से मिलने वाला सहयोग है। जो मतदान वाले दिन आंधी बनकर अपना सहयोग देने के लिए हमें उत्साहित कर रहा है। साथ ही उन्होंने नगर के विकास पर जीत का मौका मिलने के तुरंत बाद पूरा ध्यान देने की तथा बगैर भेदभाव के चाहे वह अमीर हो या गरीब अथवा मध्यमवर्ग का या फिर किसी भी जाति या धर्म का व्यक्ति क्यों ना हो, हमारा कर्तव्य सभी की समस्या का समाधान करनाा ही होगा।
ब्यूरो चीफ जयपाल सिंह यादव दानिश खान
UTTAR PRADESH FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS
KAIIMGANJ NEWS सरकारी कर्मचारियों की भृष्ट कारगुज़ारियों से तंग हो न्याय ना मिलने पर निराश ग्रामीण ने समाधान दिवस में ही पेट्रोल डालकर किया खुद को जलाने का प्रयास
KAIIMGANJ NEWS- डीएम व क्षेत्रीय विधायक तथा अन्य अधिकारियों के सामने जैसे ही ग्रामीण ने[...]
Apr
FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS
KAIIMGANJ NEWS बच्चों को दूसरे कमरे में लिटाकर महिला ने फांसी लगा की आत्महत्या
KAIIMGANJ NEWS–सूचना पर पहुंचे मृतका के मायके बालो ने समझौते में पूरी जायदाद तीनों बच्चों[...]
Apr
UTTAR PRADESH FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS
KAIIMGANJ NEWS स्कूल गई छात्रा गायब – भगा ले जाने का आरोप लगा कराई गई रिपोर्ट दर्ज
KAIIMGANJ NEWS कायमगंज / फर्रुखाबाद कम उम्र में नादानी के चलते प्यार की असली पहचान[...]
Apr
FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS
KAIIMGANJ NEWS तिलक समारोह में शामिल लगभग आधा सैकड़ा लोग हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार
KAIIMGANJ NEWS सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में इलाज जारी, खाद्य पदार्थ विक्रेताओं की शिकायत पुलिस[...]
Apr
FARRUKHABAD NEWS UTTAR PRADESH
Farrukhabad news गैस सिलेंडर लीक होने से लगी मोमोज विक्रेता की दुकान में आग
Farrukhabad news -मची अफरा तफरी के बीच आग पर काबू पा लेने से पड़ोस की[...]
Apr
FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS
KAIMGANJ NEWS मार्ग दुर्घटना में पाँच घायल , एक स्थिति बनी गंभीर
KAIMGANJ NEWS – तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली के खुले डाला तथा झूलती जंजीर की चपेट[...]
Apr
FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS
KAIMGANJ NEWS पुरानी रंजिश में दो पक्ष भिड़े दोनो ओर से कुछ लोग हुए घायल क्रास रिपोर्ट दर्ज
KAIMGANJ NEWS कायमगंज /फर्रुखाबाद थाना क्षेत्र कंपिल के गांव खेतलपुर सौरिया गांव के मजरा अनरतला[...]
Apr
FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS
KAIMGANJ NEWS न०पा० की बजट बैठक में अध्यक्ष के वित्तीय अधिकारों का विरोध कर उपस्थित 21 सभासदों में से 9 ने कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए किया बैठक का बहिष्कार
KAIMGANJ NEWS सभासदों का आरोप है कि बिना आम सहमति के ही बजट का किया[...]
Apr