Kaimganj News: मुख्य विकास अधिकारी ने बटन दबाकर किया नवीन गन्ना पेराई सत्र का उद्घाटन

Picsart 22 11 26 15 35 40 738

– वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन कर पेराई के लिए गन्ना डाल शुरू कराया चीनी मिल
कायमगंज / फर्रुखाबाद 26 नवंबर 2022
जनपद फर्रुखाबाद की इकलौती औद्योगिक इकाइयां द किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड का आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पेराई सत्र प्रारंभ हो गया । पेराई सत्र का प्रारंभ होने से पूर्व वैदिक मंत्रोचार के साथ परिसर में हवन पूजन किया गया। और इसके तुरंत बाद फीता काटकर मिल मशीनों का बटन दबाकर उन्हें चालू कराते हुए मुख्य विकास अधिकारी एम अरुण मौली ने विधिवत रूप से नवीन पेराई सत्र का उद्घाटन करते हुए पेराई का शुभारंभ कराया । पेराई सत्र प्रारंभ होने के अवसर पर मिल पहुंची ,जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने सप्लाई बेल्ट में गन्ना लगाकर गन्ना पेराई की शुरुआत कराई।
Picsart 22 11 26 15 37 13 261

पेराई सत्र आरंभ होने के अवसर पर तौल के लिए कांटे पर अपना गन्ना सबसे पहले लेकर पहुंचे ट्रैक्टर ट्राली वाले कृषक ग्राम जिजौटा निवासी सीनियर सिटीजन अशोक सिंह को गमछा तथा बाल्टी एवं ग्राम नरैनामऊ के गन्ना कृषक विनोद कुमार का बैलगाड़ी से गन्ना लेकर पहुंचे गांव लालपुर पट्टी निवासी बैलगाड़ी वाले मदनलाल को भी गमछा तथा बाल्टी भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी के साथ मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष एवं प्रधान प्रबंधक चीनी मिल ने बैलगाड़ी तथा ट्रैक्टर की कांटे पर लाए गए गन्ने की तौल कराते हुए गन्ना खरीद कार्य का भी शुभारंभ कराया ।

Picsart 22 11 26 15 45 34 676

पेराई सत्र शुभारंभ अवसर पर मिल प्रधान प्रबंधक किशनलाल ने बताया कि चीनी मिल द्वारा पिछले सत्र का पूरे का पूरा गन्ना मूल्य गन्ना उत्पादक सप्लाई देने वाले कृषकों का भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस बार भी गन्ने से चीनी की रिकवरी सही अनुपात में ही प्राप्त होगी और गन्ना उत्पादक किसानों को उनके गन्ने का मूल्य समय से ही भुगतान कर दिया जाएगा। चीनी मिल का वैसे तो आज से पेराई सत्र शुभारंभ हो चुका है । लेकिन इस मिल की मशीनें काफी पुरानी और जर्जर हैं। आए दिन पिछले ही सत्र में इनमें खराबी आती रहती थी। जिसके कारण कई- कई दिनों तक पेराई का काम बंद रहता था। और ऐसे में भीषण ठंड के मौसम में भी यहां गन्ना लाने वाले किसान सर्दी में ठिठुरते हुए परेशान होते रहे। वही मशीनें हैं, उनकी वही दशा है, ऐसी जर्जर हालत में यह सहकारी चीनी मिल कितना गन्ना सफलतापूर्वक बिना किसी रूकावट के जिसमें मशीनों में खराबी ना आए, पेराई कर पाएगा। इस बारे में कुछ भी निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता। तकनीकी हिसाब से भी इस मिल की पेराई क्षमता अन्य मिलों की अपेक्षा बहुत कम है । यदि मशीनें सही ढंग से काम करें ,तो भी यह अपनी क्षमता के अनुसार 12:से 16: हजार कुंटल मुश्किल से गन्ना की पेराई एक दिन में करने में सफल होता है। ऊपर से लचर तथा सुस्त प्रशासनिक व्यवस्था एवं जर्जर मशीनें होना। इस बात की ओर संकेत देता है कि नवीन पेराई सत्र भी अपने पूरे समय पूरी क्षमता से काम करने में सफलता प्राप्त करेगा अथवा नहीं। इसकी आशंका लगातार क्षेत्रीय गन्ना उत्पादक किसानों को बनी हुई है । खैर जो भी हो आज से मिल का उद्घाटन तो हो ही गया। पूरे समय कुछ ना कुछ तो पेराई होगी ही। इसी बात को लेकर लोग संतोष व्यक्त कर रहे हैं। लेकिन क्षेत्र में हो रहे गन्ने के उत्पादन के लिहाज से अब यह आवश्यक है कि मिल की दशा में सुधार लाया जाए ।

Picsart 22 11 17 20 24 12 716 jpg

जिससे कि गन्ने की पैदावार का प्रतिशत जो लगातार हर वर्ष कम होता जा रहा है ,और अधिक कम ना हो। प्रशासन और शासन इस ओर यदि ध्यान देता है तो गन्ना उत्पादक किसानों एवं जिले की इकलौती औद्योगिक इकाई दोनों के लिए अच्छा ही रहेगा।
उद्घाटन अवसर पर सीडीओ, जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रधान प्रबंधक चीनी मिल के अतिरिक्त जिला गन्ना अधिकारी साहब लाल , सी सी ओ प्रमोद यादव ,चीफ इंजीनियर विनोद दयाल, चीफ केमिस्ट विवेक यादव तथा चीनी मिल स्टाफ एवं कुछ क्षेत्रीय गन्ना उत्पादक कृषकगण उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट= जयपाल सिंह यादव / दानिश खान

ये भी पढ़ें:-

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS सीपी विद्या निकेतन में स्पोर्टस् अकादमी का हुआ शुभारम्भ

KAIMGANJ NEWS – इस अकादमी में प्रशिक्षित , प्रशिक्षकों द्वारा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण की रहेगी[...]

FARRUKHABAD NEWS UTTAR PRADESH

Farrukhabad news भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केन्द्रों के सम्भाजन हेतु जिला प्रशासन की बैठक सम्पन्न

Farrukhabad news-बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग फर्रूखाबाद :- जनपद[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS अस्पताल लाई गई गर्भवती महिला की मौत – परिवार में मचा कोहराम

KAIMGANJ NEWS – गंभीर स्थिति में आई गर्भवती को डाक्टर ने किया मृत घोषित, पंचनामा[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS बंद मकान में घुसे सशस्त्र चोरों ने नकदी व जेवरात एवं लायसेंसी सिंगल बैरल बंदूक सहित की लाखों की चोरी

KAIMGANJ NEWS  – परिवार शादी समारोह में शामिल होने बाहर गया था – अचानक परिवार[...]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

ताजा खबर के लिए सब्सक्राइब करें No Yes