कूट रचित दस्तावेजों से तंबाकू व्यवसाई ने कराया जीएसटी में फर्जी फर्म का रजिस्ट्रेशन

4 1

– छापे में जांच से हुआ फर्जीवाडे का खुलासा
कायमगंज / फर्रुखाबाद 2 सितंबर 2022
कायमगंज नगर में तंबाकू व्यवसाय से जुड़े अधिकांश व्यापारी जीएसटी की कर चोरी करने का कोई न कोई तरीका खोज ही लेते हैं। इन्हीं में से फर्जी ढंग से कूट रचित दस्तावेजों से फर्मो का रजिस्ट्रेशन कराना भी कर चोरी का एक तरीका बना लिया गया है। वैसे तो अकेले कायमगंज में ही ,एक नहीं और बहुत सी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फर्जी फर्मों का रजिस्ट्रेशन कराने वाले कर चोरी का धंधा पिछले लंबे समय से करते चले आ रहे हैं। ।ऐसी आम चर्चा आज नहीं, पिछले लंबे अरसे से यहां सुनी जा रही है। कल दिन गुरुवार को 6 जिलों की 11 जीएसटी टीमों ने कायमगंज में कुछ तंबाकू व्यापार से जुड़े व्यवसायियों के यहां कर चोरी की जांच के लिए सघन छापेमारी अभियान शुरू किया। जीएसटी अधिकारियों ने नगर के मोहल्ला गढ़ी निवासी बड़े तंबाकू व्यापारी जुबेर खान के यहां छापा मारकर गोदामों में रखे गए तंबाकू माल के साथ ही अभिलेखों की जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल के समय यहां से एक फर्जी ढंग से रजिस्ट्रेशन कराई गई फर्म का पता चला । टीम प्रभारी ने बताया की जुबेर ने मेसर्स महेसरिया सप्लायर एंड प्रोसेसिंग जीएसटी 09c×DPR748E lzl अपने पड़ोसी राजमिस्त्री का काम करने वाले रंजीत को फर्म स्वामी दर्शा कर फर्म का रजिस्ट्रेशन धोखाधड़ी के आधार पर करा लिया। टीम प्रभारी के अनुसार जब इस संबंध में रंजीत से पूछताछ की गई। तो उसने बताया कि उसके नाम से कोई फर्म है।इस बात का उसे पता तक नहीं है। रंजीत के अनुसार उसके पास जुबेर के फोन नंबर से रामनरेश गुड़ मंडी कायमगंज वाले ने उसके पास फोन किया और उससे कहा कि तुम्हारे पैन कार्ड, आधार कार्ड ,बिजली बिल, फोटो आदि कागजातों से एक आईडी खोले दे रहे हैं। जिसमें आपकी बेटी के नाम से हर महीने 3 हजार रुपया जमा करने पर 5 वर्ष बाद काफी अधिक पैसा मिल जाएगा। रंजीत ने कहा कि वह जुबेर खान की बातों में ब लालच में आ गया और उसने रामनरेश को अपने कागजों की छाया प्रतियां दे दी। उसी समय रामनरेश ने उससे एक सादा कागज पर हस्ताक्षर भी करा लिए थे और मुझे घर भेज दिया। जीएसटी पोर्टल पर उपलब्ध सूचना के आधार पर यह स्पष्ट हो रहा है कि उनके पंजीयन में लिखे गए दोनों फोन नंबर फर्जी है। यह नंबर रंजीत के ना होकर एक नंबर रामनरेश का और दूसरा नंबर आशुतोष कुमार सागर का होने की पुष्टि हुई है। इस तरह कूट रचित परिचय पत्र बनाकर जीएसटी पोर्टल पर पंजीयन प्रार्थना पत्र अपलोड किया गया। रेंट एग्रीमेंट रंजीत के पिता ज्ञानचंद द्वारा बनवाना दर्शाया गया। जबकि ज्ञानचंद के भी जाली हस्ताक्षर किए गए। वही रंजीत की जानकारी के बिना तथा रंजीत के फर्जी हस्ताक्षर से मेसर्स महेसरिया सप्लायर एंड प्रोसेसिंग नाम की कंपनी का पंजीयन कराया गया और इस फर्म पर 6 करोड़ से अधिक की बिक्री भी दर्शाई गई है। जीएसटी के टीम प्रभारी के अनुसार यह राजस्व को नुकसान पहुंचाने की सोची समझी रणनीति है। इसलिए जीएसटी टीम ने जुबेर खान व रामनरेश के विरुद्ध धारा 420 ,467, 468 तथा 120 बी के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज कराने के लिए तहरीर तैयार कर पुलिस को सौंपने की बात कही है। जीएसटी टीम प्रभारी ने बताया कि आज ही देर शाम तक इनके विरुद्ध कोतवाली कायमगंज में एफ आई आर दर्ज करा दी जाएगी।
इनसेट:- कायमगंज नगर तथा इसके आसपास बसे ग्रामीण क्षेत्र में तंबाकू का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जाता है । इस कारोबार में अपवाद को छोड़कर ज्यादातर व्यवसाई टैक्स की चोरी करने से हिचक महसूस नहीं करते । जिसकी बानगी पहले पड़े छापों से भी मिली और अभी कल से 11 टीमों द्वारा की जा रही छापेमारी के दौरान तंबाकू व्यापारी नीरज अग्रवाल, हनी अग्रवाल ,सुरेंद्र गुप्ता, जुबेर खान सहित 14 व्यापारिक स्थानों पर छापे के दौरान 15 करोड़ से भी अधिक तंबाकू माल बिना बिल के पकड़ा जा चुका है। प्रथम दृष्टया टीम के अनुसार इससे 80 – 6 लाख की कर चोरी का मामला प्रकाश में आ चुका है। यदि इसी तरह सभी फर्मों तथा तंबाकू व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा डालकर जांच की जाए तो कर अपवंचन का करोड़ों में किए जा रहे घोटाले का पर्दाफाश होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

 

रिपोर्ट जयपाल सिंह यादव,दानिश खान

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS धनतेरस पर सजा बाजार उमड़ी भीड़ -बढ़ी रौनक

KAIMGANJ NEWS -बर्तन सोना चांदी मिष्ठान वस्त्र आदि की सजी धजी दुकानों पर ग्राहकों का[...]

FARRUKHABAD NEWS UTTAR PRADESH

Farrukhabad news शहीद जवान की विधवा तथा माता पिता को भेंट की पचास लाख अनुग्रह राशि

Farrukhabad news फर्रुरवाबाद : -29 अक्टूबर024 25.10.2024 को कुलगाम, जम्मू कश्मीर में बैटल एक्सीडेन्ट में[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS दीप सजाओ सहित विभिन्न प्रतियोगियताओं का शिक्षण संस्थान में हुआ आयोजन

शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान कायमगंज में रंगोली, पोस्टर बनाओ एवं दीपक सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS शक्ति व युक्ति के महारथी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई जयंती – किए श्रद्धा सुमन अर्पित

KAIMGANJ NEWS – वक्ताओं ने उन्हें देशी रियासतों का एकीकरण कर संघ का रुप देने[...]

DELHI NEWS

Delhi news दी गई चेतावनी के अनुसार ईरान हमले के जबाव में इसराइल ने फिर बरसाए ईरान पर गोले

Delhi news – जबकि ओआईसी ने इसराइल हमले को अन्तर्राष्ट्रीय कानून का उल्घंन बताया साभार[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS जाम में फसे निजी वाहन में ही दिया प्रसूता ने शिशु को जन्म

KAIMGANJ NEWS- आशा तथा प्रसूता के परिजनों की घोर लापरवाही से समय पर अस्पताल नहीं[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS ब्रेकर से टकराकर फिसली बाइक युवा दुकानदार की हुई दुःखद मौत

KAIMGANJ NEWS कायमगंज / फर्रुखाबाद अपने मां – बाप का सहारा32 बर्षीय युवा बेटे की[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS डाक तार विभाग कर्मचारियों ने ली सत्य निष्ठा की शपथ

KAIMGANJ NEWS कायमगंज /फर्रुखाबाद राष्ट्र तथा देश के नागरिकों के हित में डाकतार विभाग अधिकारियों[...]

ताजा खबर के लिए सब्सक्राइब करें No Yes