छःयुवतियों को ले जा रहे, दो मानव तस्कर गिरफ्तार

1647242040547

– अवध एक्सप्रेस ट्रेन में बिहार से सूरत ले जाते समय जीआरपी ने स्टेशन पर किया गिरफ्तार

बाराबंकी -उत्तर प्रदेश 14 मार्च 2022
उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी में मानव तस्करी का यह प्रकरण उस समय सामने आया। जब पुलिस ने सूरत ले जाई जा रही 6 युवतियों को ले जाने वाले दो मानव तस्करों को गिरफ्तार कर उनके चंगुल से युवतियों को सुरक्षित कर लिया । बालिकाओं को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर पुलिस इस मामले की जांच करने में लग गई है। सूचना पर बालिकाओं के परिजन भी पहुंच गए थे। जिनसे पूछताछ कर पुलिस ने बयान दर्ज किए और मामले का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है । इस सनसनीखेज घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार को पुलिस को पता चला की अवध एक्सप्रेस से कुछ लड़कियां सूरत ले जाई जा रही हैं। इस पर इंस्पेक्टर अनूप कुमार वर्मा ने पुलिस टीम के साथ पूरी सतर्कता से बाराबंकी रेलवे स्टेशन पहुंचकर बिहार प्रदेश के समस्तीपुर जिले के थाना विधान बारही निवासी अकबर तथा सरताज को 8से 10 वर्ष की उम्र वाली 6 लड़कियों को ले जाते हुए गिरफ्तार कर लिया।
Picsart 22 03 13 15 25 57 074

पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों ने बताया कि वे बालिकाओं को सूरत के एक मदरसे में दीनी तालीम दिलाने के लिए दाखिला कराने जा रहे थे। क्योंकि उनके यहां मदरसा बंद है ,जबकि सूरत के मदरसे में पढ़ाई से लेकर खाने व ठहरने आदि की पूरी व्यवस्था है। जारी पूछ ताछ में पकड़े गए सरताज ने बताया कि इन लड़कियों में से एक उसकी खुद की बेटी है। उसके अनुसार सूरत में उसके गांव की 100 लड़कियां दीनी तालीम वही के मदरसे में ले रही हैं। शेष 5 लड़कियों के संबंध में सरताज का कहना है कि यह लड़कियां भी उसी के गांव की हैं। पुलिस ने लड़कियों के परिजनों से फोन पर संपर्क कर उन्हें बाराबंकी आने की बात कह कर बालिकाओं को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द करते हुए ,आरोपियों को हिरासत में ही रखा है। देर शाम सभी बालिकाओं की मांताएं आ गईं, उनके साथ कोई पुरुष नहीं था। उन्होंने बताया कि वे अपनी बेटियों को दीनी तालीम दिलाने के लिए सूरत के मदरसे में भेज रही हैं। परिजनों में सिर्फ महिलाओं के ही आने से मामला और भी संदिग्ध हो गया। ऐसे में पुलिस जहां आगे पूछताछ कर रही है, वहीं चाइल्ड लाइन बालिकाओं का मेडिकल परीक्षण कराकर उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रहा है।
जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार वर्मा के अनुसार मानव तस्करी के शक में ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।आगे की कार्यवाही के लिए परिजनों से पूछताछ की जा रही है। जबकि स्टेशन पर पहुंची बच्चियों की माताएं अपनी बेटियों को सूरत के मदरसे में तालीम के लिए भेजने की ही बात बार-बार दोहरा रही थी। संदिग्ध परिस्थिति में यह 6 बच्चियां दो युवकों के साथ ट्रेन में यात्रा करते समय रो रही थी। उनके साथ के युवक उन्हें धमका कर भयभीत करते हुए चुप रहने की हिदायत दे रहे थे। जैसी स्थिति को भापकर ही पुलिस द्वारा दोनों को हिरासत में लेकर बच्चियों को ट्रेन से स्टेशन पर ही नीचे उतार लिया गया था। एक युवक लड़कियों के गांव का ही बताया जा रहा है। जबकि दूसरा अपने को गौतमबुध्द नगर का निवासी बता रहा था। पुलिस पूछताछ के दौरान पकड़े गए दोनों युवक बालिकाओं ब उनके माता पिता का सही से नाम भी नहीं बता पा रहे थे। जिससे शक और गहरा रहा था । इनके चंगुल से मुक्त हुई बालिकाओं के चिकित्सीय परीक्षण कराने के उपरांत इन्हें बाल कल्याण समिति के सामने संरक्षण कार्यवाही के लिए पेश कर दिया जाएगा ।बताया जा रहा है कि प्रकरण रेलवे स्टेशन क्षेत्र का है इसलिए इस मामले में जीआरपी पुलिस कार्यवाही करेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS अस्पताल लाई गई गर्भवती महिला की मौत – परिवार में मचा कोहराम

KAIMGANJ NEWS – गंभीर स्थिति में आई गर्भवती को डाक्टर ने किया मृत घोषित, पंचनामा[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS बंद मकान में घुसे सशस्त्र चोरों ने नकदी व जेवरात एवं लायसेंसी सिंगल बैरल बंदूक सहित की लाखों की चोरी

KAIMGANJ NEWS  – परिवार शादी समारोह में शामिल होने बाहर गया था – अचानक परिवार[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS बिना शट डाउन लिए पोल पर चढ़ा युवक करंट से झुलसा, हालत गंभीर, लोहिया रेफर

KAIMGANJ NEWS–कायमगंज जौरा मार्ग की है घटना, घटना के बाद लाइन मैंन की भी हालत[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS अपर जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में सुनी समस्याएँ – एक शिकायत का मौके पर कराया निस्तारण

KAIMGANJ NEWS कायमगंज / फर्रुखाबाद तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम अरुणकुमार[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS भाकिमयू पंचायत में बताई समस्याएँ, सौंपा ज्ञापन, की निराकरण की मांग

KAIMGANJ NEWS – बिजली , पानी, सड़कों , भू -अंश निर्धारण की ओर किया प्रशासन[...]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

ताजा खबर के लिए सब्सक्राइब करें No Yes