– मौके पर पहुंची पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से मृतक के बेटे को ले गई थाने
– दोनों पक्ष एक ही परिवार के, किंतु पिछले कई वर्षों से एक दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं, घटना के बाद पूरे गांव में दहशत युक्त पसरा सन्नाटा
कायमगंज / फर्रुखाबाद 20 मार्च 2022
थाना क्षेत्र कंपिल के गांव हजियापुर मजरा हकीकतपुर में 19 मार्च की शाम को नाली तथा चक मार्ग को लेकर लंबे समय से चले आ रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे पक्ष के होली उठावन रश्म अदा करने आए दो रिश्तेदारों सहित तीन व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गए । घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 43बर्षीय रामशरण उर्फ पप्पू पुत्र रामचरण तथा इन्हीं के परिवारी स्पेक्टर सिंह पुत्र सूबेदार पक्ष में पिछले 3 वर्षों से विवाद चला आ रहा था । बताया जा रहा है कि गांव के पास में ही स्थित खेत से होकर हमलावर पक्ष चक मार्ग के लिए मिट्टी डलवाने का प्रयास कर रहा था। किंतु रामशरण उस जगह से सिंचाई हेतु नाली की जगह बता कर चक मार्ग के लिए मिट्टी नहीं डालने दे रहा था। उसका तर्क था कि इस जगह पर चक रोड नहीं बल्कि नाली दर्ज है । अभी लगभग 3 दिन पहले ही शराब के नशे में दोनों पक्षों में गाली गलौज हुआ था। इस पर मौके पर पहुंची डायल 112 इन लोगों को थाने भी बुला कर ले गई थी। जहां से छोड़ दिए गए थे । घटना क्रम ने उस समय नया मोड़ ले लिया । जब हमलावर पक्ष ने गत शाम होने से पहले ही पूरे गांव में एलान करते हुए कहा था कि गांव का कोई भी आदमी घर से बाहर ना निकले । अपने दरवाजे बंद रखें, नहीं तो जो कुछ भी होगा। उसके लिए दरवाजे खुले रखने वाला ही जिम्मेदार होगा। इसके तुरंत बाद ग्रामीण बताते हैं कि हमलावर पक्ष के इस्पेक्टर सिंह, मंगू ,ओंकार सिंह ,खेतपाल सिंह पुत्र गण सूबेदार सिंह तथा इन्हीं के परिवारी अतुल पुत्र स्पेक्टर सिंह नरवेश उर्फ नब्बी पुत्र राजेंद्र तथा महेंद्र तथा उठा बनी रस्म के लिए यहां आए इनके रिश्तेदार बृजलाल व दीपक सिंह ने अपनी घोषणा के अनुसार रामशरण को उसी खेत पर जाकर पकड़ लिया। पकड़े जाने के समय मृतक ने अपने को छुड़ाने के लिए काफी जद्दोजहद भी किया। जिससे वहां घटनास्थल पर काफी जगह की गेहूं की फसल रौंदी पड़ी दिखाई दे रही है । हमलावर पक्ष ने लाठी-डंडों से पीटकर रामशरण को कब्जे में कर लिया और इसके बाद गोलियां दागकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। अपने पिता की हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही उसका बेटा रजनेश वहां पहुंचा था। ग्रामीणों के अनुसार इसे भी घेर कर मार डालने का प्रयास करने को आगे बढ़े ही थे , वैसे ही वह मौके से किसी तरह अपनी जान बचाकर किसी दूसरी जगह पहुंच कर छुप गया।
– इनसैट:- ग्राम हजियापुर में हुए इस घटनाक्रम में हमलावर पक्ष के भी तीन लोग घायल हुए हैं जिनमें इसी गांव के इंस्पेक्टर सिंह का बेटा अतुल तथा थाना मऊ दरवाजा के गांव हरसिंहपुर गोवा निवासी दीपक सिंह उर्फ डब्बू पुत्र अरविंद सिंह एवं यही का टेंपो चालक बृजलाल पुत्र राजेश्वर यादव । घायलों में बृजलाल के सीने में लगी गोली के कारण हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सभी घायलों को सीएचसी कायमगंज ले जाया गया था ।जहां से प्रथम उपचार के बाद बृजलाल को डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया गया ।बताया जा रहा है कि यहां से भी उसे आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई के लिए भेज दिया गया है ।जहां सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती करने के बाद गोली निकालने के लिए उसका ऑपरेशन किया जा रहा था । वही अतुल तथा दीपक सिंह के हाथ पैर में गोली लगने से उनकी हालत खतरे से पूरी तरह बाहर बताई जा रही है।
इनसैट 2:-
इस गोलीकांड में हुई एक मौत तथा तीन गोली लगने से घायल होने की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी जहां उसने मृतक के बेटे रजनेश को सुरक्षा की दृष्टि से अपनी अभिरक्षा में ले थाने भिजवा दिया था। इस सनसनीखेज मामले की गहमागहमी के बीच पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी सोहराब खान घटनास्थल पर पहुंच गए थे। जहां उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर पूछताछ करते हुए मामले की जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मृतक को हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीटकर तथा गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच तथा कार्यवाही की जाएगी।
इस घटना में हमलावर पक्ष के तीन लोग कैसे घायल हुए यह प्रश्न एक पहेली बना हुआ है। क्योंकि रामशरण को तो पहले से ही कब्जे में लेकर मौत के घाट उतार दिया गया था। उसका बेटा वहां पहुंचने से पहले ही घबराकर कहीं जाकर छुप गया था। तो फिर हमलावर पक्ष के तीन लोग घायल कैसे हो गए। इस संबंध में कुछ ग्रामीणों ने काफी विश्वास दिलाने के बाद नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हमलावरों में से अधिकांश अवैध हथियारों से लैस शराब के नशे में थे। जो अंधाधुंध गोलियाँ चला रहे थे । ऐसी स्थिति में इनके ही द्वारा दागी गई गोलियां इन्हीं के तीन साथियों के लगी। जिससे यह तीनों लोग घायल हुए हैं।वही कुछ ग्रामीण अंदाजा लगाते हुए यह भी कह रहे थे कि जिस समय स्पेक्टरसिंह पक्ष के लोग इस घटना को अंजाम दे रहे थे, हो सकता है, उसी समय कि किसी तीसरे ने अपनी खुन्नस निकालने के लिए छुपकर गोलियां चलाकर इन्हें घायल कर दिया हो। खैर जो भी हो यह तो निष्पक्ष तथा गहन विवेचना के बाद ही ज्ञात हो सकेगा। फिलहाल गांव में मृतक के घर में महिलाओं का जहां रो -रो कर बुरा हाल हो रहा है । वही बे काफी भयभीत भी है। इसी के साथ पूरे गांव में भय का माहौल दिखाई दे रहा है । फिलहाल पुलिस गांव में ही मौजूद है तथा सक्रिय रहकर लोगों को सुरक्षा का पूरा भरोसा भी दे रही है। जिन लोगों ने आज इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। इनका पहले से ही अपराधिक घटनाओं से पुराना वास्ता होना बताया जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट
FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS
KAIMGANJ NEWS धनतेरस पर सजा बाजार उमड़ी भीड़ -बढ़ी रौनक
KAIMGANJ NEWS -बर्तन सोना चांदी मिष्ठान वस्त्र आदि की सजी धजी दुकानों पर ग्राहकों का[...]
Oct
FARRUKHABAD NEWS UTTAR PRADESH
Farrukhabad news शहीद जवान की विधवा तथा माता पिता को भेंट की पचास लाख अनुग्रह राशि
Farrukhabad news फर्रुरवाबाद : -29 अक्टूबर024 25.10.2024 को कुलगाम, जम्मू कश्मीर में बैटल एक्सीडेन्ट में[...]
Oct
FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS
KAIMGANJ NEWS दीप सजाओ सहित विभिन्न प्रतियोगियताओं का शिक्षण संस्थान में हुआ आयोजन
शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान कायमगंज में रंगोली, पोस्टर बनाओ एवं दीपक सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन[...]
Oct
FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS
KAIMGANJ NEWS शक्ति व युक्ति के महारथी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई जयंती – किए श्रद्धा सुमन अर्पित
KAIMGANJ NEWS – वक्ताओं ने उन्हें देशी रियासतों का एकीकरण कर संघ का रुप देने[...]
Oct
DELHI NEWS
Delhi news दी गई चेतावनी के अनुसार ईरान हमले के जबाव में इसराइल ने फिर बरसाए ईरान पर गोले
Delhi news – जबकि ओआईसी ने इसराइल हमले को अन्तर्राष्ट्रीय कानून का उल्घंन बताया साभार[...]
Oct
FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS
KAIMGANJ NEWS जाम में फसे निजी वाहन में ही दिया प्रसूता ने शिशु को जन्म
KAIMGANJ NEWS- आशा तथा प्रसूता के परिजनों की घोर लापरवाही से समय पर अस्पताल नहीं[...]
Oct
FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS
KAIMGANJ NEWS ब्रेकर से टकराकर फिसली बाइक युवा दुकानदार की हुई दुःखद मौत
KAIMGANJ NEWS कायमगंज / फर्रुखाबाद अपने मां – बाप का सहारा32 बर्षीय युवा बेटे की[...]
Oct
FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS
KAIMGANJ NEWS डाक तार विभाग कर्मचारियों ने ली सत्य निष्ठा की शपथ
KAIMGANJ NEWS कायमगंज /फर्रुखाबाद राष्ट्र तथा देश के नागरिकों के हित में डाकतार विभाग अधिकारियों[...]
Oct