KAIMGANJ NEWS सनसनी खेज कला खेल के चोरी मामले में सक्रिय हुई पुलिस ने बंदूक की तलाश में खंगाले खेत व वीरांन स्थानों पर खडी झाड़ियां एवं बाग आदि स्थान

IMG 20251117 WA0091

KAIMGANJ NEWS – चोरों ने सीधे उसी कमरे को बनाया निशाना जहां रखा था माल व अन्य सामान, आखिर ऐशा क्यों? , आदि विन्दुओं पर भी दिया जा रहा फोकस
कायमगंज / फर्रुखाबाद
क्षेत्रीय गांव कलाखेल में बीते दिन एकनाली बारह बोर लायसेंसी बंदूक सहित हजारों रुपए नकद तथा जेवरात आदि चुरा कर चोरों ने सीधे कानून व्यवस्था को चुनौती दे डाली है । इस घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस मामले का पता लगाने, खास कर चोरी हुई बंदूक व माल को बरामद करने का प्रयास करती दिखाई दी । हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है ।
पुलिस ने आज खेतों वीरान स्थानों पर खडीं घनी झाडियों और बागों में सघन निरीक्षण अभियान चलाया । साथ ही राज फाश करने के लिए सीसीटीवी कैमरे देखने की कोशिश की किन्तु घटना स्थल के इर्द गिर्द कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे मिले । यह बात भी आश्चर्य चकित कर रही है कि मकान में और भी कमरे है किन्तु चोरों ने उसी कमरे को क्यों खंगाला जिसमें चोरी गया सामान रखा था अन्य कमरों को छुआ तक नहीं । क्या चोरों को घर की बनावट स्थिति की पहले से ही जानकारी थी । ऐशे में शक गहराता जा रहा है कि घटना में कोई खास जानकारी रखने वाला भी शामिल हो सकता है । यहां के निवासी शन्दू खाँ के घर से जेवरात, नकदी और लाइसेंसी बंदूक चोरी करने वाले चोरों की तलाश में कोतवाली पुलिस टीम गांव व आसपास के इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। घटना का तरीका देख पुलिस को शक है कि चोर घर की पूरी भौगोलिक स्थिति से वाकिफ थे और किसी जानकार की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता। सोमवार को प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी की टीम सुबह से ही बागों, झाड़ियों, नर्सरी के किनारे छानबीन करती दिखी। आशंका है कि कहीं ऐसा तो नहीं चोर बंदूक को कहीं पास की ही झाड़ियों में फेंककर भागे हों। टीम ने कई स्थानों पर खंगाल कर सुराग जुटाने की कोशिश की। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे है। ऐसे में पुलिस को गांव से बाहर कुछ दूरी पर लगे कैमरों का सहारा लेना पड़ रहा है। टीम ने देर रात 12 बजे से 1 बजे तक के फुटेज खंगाले। साथ ही मुख्य सड़क की ओर लगे कैमरों की भी जांच की गई, ताकि किसी संदिग्ध वाहन या व्यक्ति की गतिविधि का पता चल सके। जांच में पुलिस को यह तथ्य खास लगा कि घर में कई कमरे होने के बावजूद केवल एक ही कमरे का ताला टूटा मिला। कमरे के दरवाजे और अलमारी पर भी कोई जोर-जबर्दस्ती या कटिंग का निशान नहीं दिखा। अलमारी के भीतर का सामान भी पूरी तरह बिखरा नहीं था, जैसा सामान्य चोरी में होता है। इससे पुलिस को शक है कि चोरों को पहले से पता था कि सोने के जेवर और नकदी इसी कमरे में हैं। यह भी जांच का हिस्सा है कि क्या किसी जानकार ने चोरों को घर की स्थिति और परिवार के बाहर जाने की जानकारी दी थी। घटना वाले दिन गृहस्वामी के भाई फहीम ने पुलिस को बताया था कि घर में घुसे चोरों की संख्या करीब आधा दर्जन थी और उनके पास असलहे थे। जब वह अंदर पहुचा तो चोर उस पर असलहा तानकर जंगल की ओर भाग गए थे। यह बयान भी पुलिस की जांच में महत्वपूर्ण सुराग माना जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह घटना स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं, जबकि सीओ राजेश कुमार द्विवेदी मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक चतुर्वेदी ने बताया हर विन्दु को ध्यान में रखकर मामले की गहन जांच की जा रही है । उन्होंने कहा कि घटना का जल्द खुलाशा करने प्रयास जारी है ।

ब्यूरो चीफ जयपाल सिंह यादव दानिश खान

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS सीपी विद्या निकेतन में स्पोर्टस् अकादमी का हुआ शुभारम्भ

KAIMGANJ NEWS – इस अकादमी में प्रशिक्षित , प्रशिक्षकों द्वारा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण की रहेगी[...]

FARRUKHABAD NEWS UTTAR PRADESH

Farrukhabad news भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केन्द्रों के सम्भाजन हेतु जिला प्रशासन की बैठक सम्पन्न

Farrukhabad news-बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग फर्रूखाबाद :- जनपद[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS अस्पताल लाई गई गर्भवती महिला की मौत – परिवार में मचा कोहराम

KAIMGANJ NEWS – गंभीर स्थिति में आई गर्भवती को डाक्टर ने किया मृत घोषित, पंचनामा[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS बंद मकान में घुसे सशस्त्र चोरों ने नकदी व जेवरात एवं लायसेंसी सिंगल बैरल बंदूक सहित की लाखों की चोरी

KAIMGANJ NEWS  – परिवार शादी समारोह में शामिल होने बाहर गया था – अचानक परिवार[...]

You cannot copy content of this page

ताजा खबर के लिए सब्सक्राइब करें No Yes