Kaimganj News: सजी-धजी मनोहर झांकियों के साथ निकली राम बारात में बार बालाओं के ठुमको पर लुटाए कुछ दर्शकों ने नोट

Kaimganj News

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की आयोजित हो रहे रामलीला के अवसर पर गत शाम भव्य झांकियों एवं मनोहारी छटा बिखेरते दृश्य, दर्शकों को भक्ति वातावरण का बोध करा रहे थे । बारात में शामिल जिस सजे धजे रथ पर भगवान श्री राम अपने अनुजों के साथ विराजमान थे। वह दृश्य बहुत ही आकर्षक एवं सुंदर दिखाई दे रहा था। राम बारात में वह सब कुछ था जो किसी जमाने में राजाओं महाराजाओं की शानो शौकत से जुड़ा हुआ रहता था ।

लेकिन भगवान राम की निकाली गई बारात शोभायात्रा में बहुत सी झांकियां केवल भक्ति भावना से ही जुड़ी हुई यहां दिखाई दे रही थी। जिन्हें देखकर उमड़ा जनसैलाब पूरी श्रद्धा के साथ नमन करते हुए दर्शन लाभ प्राप्त कर रहा था। बारात का पूरे नगर में भ्रमण के दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

उत्साही युवा भक्त पूरे शोभायात्रा पथ संचलन के समय मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के गुणगान करते हुए भजन कीर्तन के साथ जयघोष के नारे लगाते हुए चल रहे थे । यह सभी दृश्य समूचे नगर के वातावरण को श्री राम भक्ति मय बनाए हुए थे ।किंतु बारात में वाहन एक पर बार बालाएं ठुमके लगाती हुई फूहड़ता परोसतीं हुई भी शामिल थी ।इन बार बालाओं को बारात में शामिल करने के लिए कौन लाया था और इन्हें किस तरह धार्मिकता के साथ मनोरंजन युक्त नृत्य करना था। शायद ऐसा दिशा निर्देश इन्हें नहीं दिया गया होगा ।

संभवत इसीलिए बार बालाएं ठुमके लगाती हुई चल रही थी। जिस रथ पर यह नृत्य हो रहा था । उस बार बालाओं के रथ पर जगह न होने के बावजूद भी तमाम युवा लटके हुए दिखाई दे रहे थे । इतना ही नहीं वे बार बालाओं के हर ठुमके पर दिल खोलकर नोटों की बौछार भी कर रहे थे। रुपया पाकर गदगद होती दिखाई दे रही बार बालाएं यह समझ रही थी कि वह जिस तरह फूहड़ता परोस रही हैं । यह काम इस धार्मिक शोभायात्रा ,धार्मिक राम बारात में भी ठीक है ।

इसीलिए बे- बेहिचक होकर अपनी कला का प्रदर्शन करती चली जा रही थी और इसीलिए और बहुत से हुड़दंग करने वाले अपनी साजिश से बाज नहीं आ रहे थे। बार बालाओं का फूहड़ ,अश्लीलता भरे नृत्य का भोंडे प्रदर्शन बाला वीडियो सोशल मीडिया पर भी बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त दिखाई दी। पुलिस बार बालाओं के वाहन के इर्द-गिर्द भी नजर नहीं आ रही थी।

हालांकि व्यवस्था संचालकों तथा कमेटी की सजगता के कारण साथ ही कायमगंज की शांतिप्रिय जनता की वजह से कहीं भी किसी तरह की कानून विरोधी या उपद्रव जैसी स्थिति नहीं बनी। यह तो सदियों से चली आ रही कायमगंज की गंगा जमुनी तहजीब का असर था । वैसे सुरक्षा व्यवस्था की राम बरात के समय पूरी तरह पोल खुलती दिखाई दे रही थी। जैसी सुरक्षा व्यवस्था इतनी भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रम में सजाता के साथ होनी चाहिए कहीं पर दिखाई नहीं दे रही थी । भगवान राम की बारात शोभायात्रा अपने स्थल से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य चौराहा के साथ ही मुख्य मार्गो से होती हुई अपने गंतव्य तक जहां जनकपुरी का जनवासा सजा था। भव्यता के साथ पहुंची ।राम बारात का पूरे नगर में राम भक्तों ने जगह-जगह आरती ,पूजन ,पुष्प वर्षा, प्रसाद वितरण करते हुए स्वागत किया।

रिपोर्ट जयपाल सिंह यादव,दानिश खान

और पढें:-

FARRUKHABAD NEWS UTTAR PRADESH

Farrukhabad news भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केन्द्रों के सम्भाजन हेतु जिला प्रशासन की बैठक सम्पन्न

Farrukhabad news-बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग फर्रूखाबाद :- जनपद[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS अस्पताल लाई गई गर्भवती महिला की मौत – परिवार में मचा कोहराम

KAIMGANJ NEWS – गंभीर स्थिति में आई गर्भवती को डाक्टर ने किया मृत घोषित, पंचनामा[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS बंद मकान में घुसे सशस्त्र चोरों ने नकदी व जेवरात एवं लायसेंसी सिंगल बैरल बंदूक सहित की लाखों की चोरी

KAIMGANJ NEWS  – परिवार शादी समारोह में शामिल होने बाहर गया था – अचानक परिवार[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS बिना शट डाउन लिए पोल पर चढ़ा युवक करंट से झुलसा, हालत गंभीर, लोहिया रेफर

KAIMGANJ NEWS–कायमगंज जौरा मार्ग की है घटना, घटना के बाद लाइन मैंन की भी हालत[...]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

ताजा खबर के लिए सब्सक्राइब करें No Yes