KAIMGANJ NEWS चार फर्मों का बगैर ई बे बिल तम्बाकू लोड़ कर जा रहा ट्रक जीएसटी टीम ने पकड़ा

IMG 20240906 WA0085

KAIMGANJ NEWS – तम्बाकू कारोबार में बडे पैमाने पर हो रही जीएसटी चोरी थमने का नहीं ले रही नाम
– ट्रक कायमगंज क्षेत्र में आया गिरफ्त में किन्तु बिल जिला एटा के कस्बा अलीगंज से बनाए गए मिले
कायमगंज / फर्रुखाबाद6 सितम्बर
कायमगंज – कटिया मार्ग पर जीएसटी टीम ने बगैर ई वे बिल के तंबाकू लोड ट्रक को लिया अपनी अभिरक्षा में । तम्बाकू के अगल – अलग तैयार माल पर जीएसटी की दरें भी बड़ी भिन्नता के साथ अलग – अलग ही हैं । इसीलिए कर अपवंचना के नए – नए तरीके निकालकर जीएसटी की चोरी करने से कारोवारी बाज आने को तैयार नहीं हैं ।

IMG 20240906 WA0086

यही कारण है कि थामे नहीं थम रही जीएसटी चोरी। विभाग पकड़े गये बिना ई बे विल के ट्रक से वसूलेगा जुर्माना। ईवे बिल जनरेट न हो इसलिए शातिर काट रहे 50 हजार से कम का बिल।
गुरुवार रात जीएसटी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि बिना ईवे बिल के एक तंबाकू लदा ट्रक कायमगंज से जौरा के रास्ते कंपिल जा रहा है। विभाग हरकत में आया। विभाग के एसी अभिषेक मिश्रा व सहायक आयुक्त रामनरेश टीम के साथ कायमगंज पहुंचे। जहां कायमगंज कटिया मार्ग पर उन्होंने तंबाकू से भरा ट्रक संख्या यूपी 76 टी 795 पकड़ लिया। टीम उसे मंडी समिति ले आई। टीम ने ट्रक के चालक उपेंद्र कुमार से प्रपत्र मांगे तो पता चला कि यह तंबाकू लदा ट्रक यूपी पंजाब ट्रांसपोर्ट का है । जिसमें ट्रांसपोर्टर सतीश यादव व जावेद के नाम सामने आये। टीम ने प्रपत्रों की गहनता से जांच की तो चौकाने वाला मामला सामने आया। ट्रक का मंडी शुल्क जनपद एटा के अलीगंज से कटा मिला । लेकिन गाड़ी कायमगंज पकड़ी है। इस पर टीम का माथा ठनका और उन्होंने गहनता से जांच की तो सामने आया गाड़ी चंढ़ीगढ़ जा रही थी ।जिसमें चार फर्मों के अलग -अलग माल अंकित दर्शाए गए थे । जो 50 हजार से कम के थे । इसी आधार पर माल बाहरी प्रांत को भेजा जा रहा था। ट्रक के बिल में खंदा ओरझा व कच्ची तंबाकू नस दाना का जिक्र किया गया था। बारिश के कारण टीम ने माल को नहीं खोला। टीम को शक हो सकता है कि इसमें अन्य बैराईटी तो नहीं है। क्योकि तंबाकू की बैराइटी के अलग अलग रेट अंकित है। एसी ने बताया कि चार फर्मों के प्रपत्र मिले है । जिसमें जनपद एटा के अलीगंज के अशोक ट्रेडर्स का 46 हजार 6 सौ 56 रुपए का बिल कटा है । यह माल शारदा ट्रेडर्स चंडीगढ़ जा रहा है। इसका मंडी शुल्क अलीगंज का है। ऐसे में गाड़ी यहां पकड़ी है। ईवेविल न काटना पड़े । इसलिए चारो फर्मों का 50 -50 हजार से कम का बिल दर्शाया गया है। अनुमान लगाया गया कि यह माल कायमगंज से लोड हुआ है । लेकिन मंडी शुल्क अलीगंज से काटा गया है। इसको लेकर विभाग जांच कर रहा है। तंबाकू लदा ट्रक पकड़ने जाने के बाद जीएसटी विभाग से ट्रांसपोर्टर ने मोबाइल से सम्पर्क किया । लेकिन अभी वह सामने नहीं आया है। न ही फर्म के लोग सामने आए है। इनके सामने आने पर और स्थिति साफ होगी।
गुरुवार को तंबाकू लदा ट्रक पकड़े जाने के बाद टुबैकों सिटी में एक बार फिर हलचल मच गई है। कायमगंज में राज्य कर, डीजीजीआई, एसआईबी, सीजीएसटी डेरा डाल चुकी है। यहां की कई फर्में रडार पर है। कई फर्म की जांच चल रही है। यहां मामला तब उजागर हुआ था जब जुबैर नाम का व्यक्ति जीएसटी की रडार पर आया था। विभाग ने उस पर होमवर्क किया। इसके बाद परत दर परत सामने आने लगों। विभाग ने जीएसटी चोरी के संबंध में मुकद्मा दर्ज कर जुबैर को जेल भेजा। इसके साथ शामिल सुखवीर व अन्य लोगों को भी जेल भेजा। जबकि जनपद अलीगंज के एक शातिर ट्रांसपोर्टर का नाम भी सामने आया। टीम उसकी तलाश करती रही। बताया गया कि इसका नेटवर्क बेहद बड़ा है। इसको सबका लीडर बताया जा रहा है । तबसे टुबैकों सिटी में छापों का दौर चलता रहा। इधर बीते माह कुबेरपुर स्थित वेदिका ट्रेडिंग कंपनी, पितौरा मार्ग आरआर अग्रवाल, चिलांका साबित्री टुबैको के यहां छापा मारा था। जबकि कानपुर से सीजीएसटी टीम के कमिश्नर गौरीशंकर सिन्हा, एडिशनल कमिश्नर पीके सिंह ने हुसैन ट्रेडर्स, फलक सेल्स कारपोरेशन आदि फर्म पर छापा मारा था जिसमें काफी गड़बड़झाला मिला था। इससे पहले भी कई फर्मों पर यहां छापा पड़ चुका है। बीते सालों में यहां कई सौ करोड की चोरी पकड़ी जा चुकी है। बीते दिनों में गाजियाबाद, मथुरा, कासगंज क्षेत्र में कायमगंज की तंबाकू से लदी गई गाड़ियां पकड़ी जा चुकी है। जिसमे जांच हुई और लाखों का जुर्माना भी हुआ। टुबैकों सिटी कायमगंज में तंबाकू का सबसे बड़ा कारोवार है। तंबाकू से हजारों लोग रोजगार से जुड़े है । लेकिन कुछ लोग इस कारोबार को बदनाम करने पर उतारू हैं। इस कारोबार में शामिल कायमगंज के अलावा पड़ोसी जनपद एटा के अलीगंज का मास्टर माइंड भी बिना टैक्स माल ढोने को लेकर जुगत भिड़ाए रहता है। बताया गया कि यह सब एक दूसरी की मुखविरी कर अपना बर्चस्व कायम करने की जुगत में रहते हैं । एक दूसरे की तंबाकू गाड़िया पकड़वाने में पीछे नहीं रहते है। यह तनातनी यहां टुबैकों सिटी में ईमानदारी से कार्य करने वाले के लिए मुसीबत बन गई है। उनका कहना है कि ऐसे लोगों पर तो कठोर कार्रवाई की जाए। तंबाकू में जीएसटी चोरी को कैसे अंजाम तक पहुंचाया जाए। इसको लेकर इस अवैध धंधे में शामिल लोग अब ट्रक की जगह कंटेनरों का भी प्रयोग करने लगे हैं। इसके पीछे बजह यह बताई जा रही है कि कंटेनर चारों तरफ से बंद होता है। इसमें तंबाकू ढुलाई पर कोई शक नहीं करेगा और जीएसटी चोरी आसानी से हो जाएगी।
इनसैट : –
बिना बिल माल ले जा रही सवारियों वाली बस भी आयी गिरफ्त में
कायमगंज : –
जीएसटी विभाग ने पश्चिमी रेलवे क्रांसिंग के पास से कायमगंज से सवारियां ले जा रही बस को पकड़ा । जिसमें परचून, कृषि पार्ट, साड़ियां, बच्चों के खेलने के खिलौने आदि अन्य सामान मिला। यह बिना बिल के पाया गया। इस पर टीम ने बस को भी अपनी गिरफ्त में लेकर मंडी समिति में पुलिस निगरानी में खड़ा करा दिया। एसी ने बताया इस पर जांच के बाद जुर्माना लगाने की कार्यवाही होगी ।

ब्यूरो चीफ जयपाल सिंह यादव दानिश खान

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIIMGANJ NEWS बच्चों को दूसरे कमरे में लिटाकर महिला ने फांसी लगा की आत्महत्या

KAIIMGANJ NEWS–सूचना पर पहुंचे मृतका के मायके बालो ने समझौते में पूरी जायदाद तीनों बच्चों[...]

UTTAR PRADESH FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIIMGANJ NEWS स्कूल गई छात्रा गायब – भगा ले जाने का आरोप लगा कराई गई रिपोर्ट दर्ज

KAIIMGANJ NEWS कायमगंज / फर्रुखाबाद कम उम्र में नादानी के चलते प्यार की असली पहचान[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIIMGANJ NEWS तिलक समारोह में शामिल लगभग आधा सैकड़ा लोग हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार

KAIIMGANJ NEWS सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में इलाज जारी, खाद्य पदार्थ विक्रेताओं की शिकायत पुलिस[...]

FARRUKHABAD NEWS UTTAR PRADESH

Farrukhabad news गैस सिलेंडर लीक होने से लगी मोमोज विक्रेता की दुकान में आग

Farrukhabad news -मची अफरा तफरी के बीच आग पर काबू पा लेने से पड़ोस की[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS मार्ग दुर्घटना में पाँच घायल , एक स्थिति बनी गंभीर

KAIMGANJ NEWS – तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली के खुले डाला तथा झूलती जंजीर की चपेट[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS पुरानी रंजिश में दो पक्ष भिड़े दोनो ओर से कुछ लोग हुए घायल क्रास रिपोर्ट दर्ज

KAIMGANJ NEWS कायमगंज /फर्रुखाबाद थाना क्षेत्र कंपिल के गांव खेतलपुर सौरिया गांव के मजरा अनरतला[...]

ताजा खबर के लिए सब्सक्राइब करें No Yes