Farrukhabad news –बीती रात नवाबगंज क्षेत्र में पलटी डबल डेकर बस 40 सवारी घायल

Picsart 23 07 09 20 08 41 830

Farrukhabad news –एआरटीओ की मिलीभगत से फर्राटे से फर्राटे भर रही डबल डेकर बसे

* डबल डेकर बसो से कोई ना कोई हो जाता है हादसा..?

नवाबगंज/फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र अंतर्गत जैनापुर -फर्रुखाबाद से होते हुए दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस चालक ने ट्रैक्टर में कट मार दिया और बस एकाएक पलट गई जिससे उसमें सवार करीब दो दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो जिसमें से 3 यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के मंझना मार्ग पर गांव नगला जोधा के समीप आईआरटीसी कंपनी अभय ट्रैवल्स की प्राइवेट डबल डेकर बस बीते रात पलट गई,जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस में 40 सवारियां थीं,बस जैनापुर थाना राजेपुर से स्टार्ट होकर फुटकर में सवारियां भर्ती हुई दिल्ली के लिए जा रही थी।

IMG 20230806 WA0124

तभी रास्ते में कि तभी नवाबगंज मंजना रोड पर गांव नगला जोधा तथा जाफर नगर जाने वाले मार्ग के बीच में बस एक ट्रैक्टर से टकराई जिससे ट्रैक्टर भी खंड में जा गिरा और 40 सवारियों से भरी हुई बस भी पलट गई।
जैसे ही बस पलटी एकदम कोहराम मच गया तब आसपास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़े और थाना पुलिस को सूचना दी गई बस पलटने की सूचना पर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा भारी पुलिस बल लेकर के घटनास्थल पर पहुंचे और बस में चीख-पुकार कर रहे घायलों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से निकवाया और थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने बस पलटने की सूचना उच्चाधिकारियों को दी एवं एंबुलेंस 108 को सूचना दी सूचना पाकर तीन-चार एंबुलेंस गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची तथा घायलों को सीएचसी नवाबगंज भेजा।
जहां दर्जनों घायलों के पहुंचने से अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया व सूचना डॉक्टरों को दी गई लेकिन लगभग 1 घंटे बाद अस्पताल में पहुंचे डॉक्टरों ने मरीजों को प्राथमिक उपचार देना शुरू किया, 3 गंभीर मरीजों को लोहिया अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।
थानाध्यक्ष की सूचना क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने थानाध्यक्ष को एहतियात बरतने के निर्देश दिए बस की सवारियों के सामान की सुरक्षा करना पुलिस का कर्तव्य किसी भी हाल में किसी सवारी का कोई सामान चोरी ना होने पाए निर्देश थाना अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा को क्षेत्राधिकारी ने दिए 1 घंटे बाद एसडीएम कायमगंज यदुवंशी कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण किया तभी थाना पुलिस ने एक जेसीबी तथा एक क्रेन हाइड्रा बुलवाया काफी देर मशक्कत करने के बाद भी बस को क्रेन हाइड्रा नहीं हटा सका तब जेसीबी से बस को नीचे रोड किनारे करवाया तथा आवागमन शुरू कराया।
बस पलटने के लगभग 1 घंटे तक रोड हो गया और लंबा जाम लग गया एकदम हाथ पैर फूल गए घायलों में अर्चना पत्नी राम 30 वर्ष प्रतिज्ञा पुत्री रामू 7 वर्ष छोटू पुत्र रामू 6 वर्ष निवासी नयागांव थाना राजेपुर इब्राहिम पुत्र श्री गफूर शहनाज पत्नी पत्नी अब्राहिम फरहान पुत्र इब्राहिम निवासी कमालगंज रेलवे स्टेशन के पास नन्नू पुत्र किशनपाल निवासी नयागांव थाना राजेपुर अर्चना पत्नी अजय पाल निवासी सउदिया सांडी हरदोई मोहित कुमार पांडे पुत्र राजेंद्र सिंह पांडे निवासी ग्राम ललई थाना कायमगंज मुन्ना पुत्र हरिराम कल्याण पत्नी मुन्नी निवासी नयागांव थाना राजेपुर जमील पुत्र फकीरे ग्राम सलोनी हरदोई इटोरा से बैठे थे आयरन पुत्र रियान ईरान पुत्र रियान यासमीन पुत्री रियान ग्राम सलोनी थाना पाली जनपद हरदोई कमला देवी पत्नी शिवरतन निवासी ग्राम भावना थाना नवाबगंज जिला फर्रुखाबाद सुरजीत पुत्र रामपाल ग्राम पकौड़े जलालाबाद सभी सवारियां सीएससी नवाबगंज भर्ती कराई नहीं बस के चालक परिचालक भी घायल अवस्था में भर्ती कराए गए वही बस के चालक परिचालक मौका मिलते ही सीएससी से फरार हो गए जिनको पुलिस काफी देर तक खोजबीन करती रही लेकिन कोई अता पता नहीं चला जो सवारिया कम चोटिल थी वह अस्पताल से छुट्टी करा कर अपने सामान के लिए बस के आसपास भटकते रहे काफी देर बाद थाना अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने सवारियों के सामान को निकालकर उनके सुपुर्द किया जिसमें कई सवारियों का काफी कीमती सामान थाना अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा और क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार पुलिस की कार्यशैली से सवारियों के चेहरे खिल उठे जिस पर थाना पुलिस को धन्यवाद दिया।

ब्यूरो चीफ जयपाल सिंह यादव दानिश खान

FARRUKHABAD NEWS UTTAR PRADESH

Farrukhabad news भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केन्द्रों के सम्भाजन हेतु जिला प्रशासन की बैठक सम्पन्न

Farrukhabad news-बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग फर्रूखाबाद :- जनपद[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS अस्पताल लाई गई गर्भवती महिला की मौत – परिवार में मचा कोहराम

KAIMGANJ NEWS – गंभीर स्थिति में आई गर्भवती को डाक्टर ने किया मृत घोषित, पंचनामा[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS बंद मकान में घुसे सशस्त्र चोरों ने नकदी व जेवरात एवं लायसेंसी सिंगल बैरल बंदूक सहित की लाखों की चोरी

KAIMGANJ NEWS  – परिवार शादी समारोह में शामिल होने बाहर गया था – अचानक परिवार[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS बिना शट डाउन लिए पोल पर चढ़ा युवक करंट से झुलसा, हालत गंभीर, लोहिया रेफर

KAIMGANJ NEWS–कायमगंज जौरा मार्ग की है घटना, घटना के बाद लाइन मैंन की भी हालत[...]

You cannot copy content of this page

ताजा खबर के लिए सब्सक्राइब करें No Yes