KAIMGANJ NEWS व्यापारियों तथा किसान संगठनों के बीच एसडीएम की मध्यस्थता में दोबारा हुई बैठक में भी नहीं निकला कोई समाधान

Picsart 24 12 05 07 25 47 154

KAIMGANJ NEWS- किसान नेताओं तथा व्यापारियों ने अपने-अपने ढंग से दिए तर्क – दोनों ही ने सौंपे ज्ञापन
कायमगंज / फर्रुखाबाद
कई मामलों को लेकर व्यापार संगठन के तीनों संगठनों ने आज मंडी समिति में हड़ताल कर दी – परिणाम स्वरूप सब्जी बेचने आए किसानों को सड़क के किनारे बैठकर अपना माल बेचना पड़ा । मौके पर पहुंचे एसडीएम द्वारा बुलाई गई बैठक बेनतीजा रहने पर व्यापारियों तथा किसान नेताओं को दोबारा बैठक के लिए तहसील सभागार में बुलाया गया । जहां काफी देर तक एसडीएम की मध्यस्थता में समाधान निकालने का प्रयास किया जाता रहा । लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका ।इसके तुरंत बाद अपने द्वारा बैठक के दौरान बताई गई समस्याओं से संबंधित व्यापारी नेताओं ने एक ज्ञापन सौंपा । व्यापार संगठन के नेता उमेश गुप्ता, संजय गुप्ता, आदेश अग्निहोत्री , मनोज कौशल , रजनेश यादव ; वीरेंद्र यादव तथा वीरेंद्र तिवारी ने गल्ला तथा फल सब्जी आढतियों की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए सौंप गए विज्ञापन में कहा है कि दुकानदारों के पास जो भी माल आता है उसे मंडी कर्मचारी व्यापारी के प्रतिष्ठान पर जाकर रजिस्टर में दर्ज करें । साथ ही संबंधित व्यापारी के हस्ताक्षर भी कराएं । उनका कहना है कि व्यापारी के यहां जो माल दर्ज होगा उस पर व्यापारी के हस्ताक्षर होंगे उसका मंडी शुल्क यूजर चार्ज देने की जिम्मेदारी व्यापारी ही उठाने को तत्पर रहेगा । वहीं व्यापारियों का कहना है कि फुटकर माल ले जाने वाले को आए दिन अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है ऐसा नहीं होना चाहिए । व्यापारियों ने कहा कि जरूरतमंद सभी व्यापारी भाइयों को उनकी दुकानों पर बिजली कनेक्शन दिया जाए । इस कार्य के लिए हर दुकान पर सब मीटर लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए । वहीं व्यापारियों ने जोर देकर कहा कि नियमानुसार मंडी समिति में व्यापारियों की जांच संबंधित विभाग के स्टाफ द्वारा ही कराई जानी चाहिए ना की राजस्व कर्मियों द्वारा – इसी के साथ बैठक के दौरान व्यापारियों ने कहा था कि टीन सैट में वे लोग वही माल रखते हैं जो किसानों द्वारा लाया जाता है और उसके बिक्री तथा उठान की व्यवस्था न होने तक सुरक्षा की दृष्टि से टीन सेटों में रखते हैं । यह बात व्यापारियों ने संभवतः इसीलिए भी कही होगी क्योंकि पहली बैठक में
टीन सेट खाली करने को लेकर मीटिंग में कोई समाधान नहीं हो सका था । इस मुद्दे को लेकर दोनों के बीच काफी गरमा गरम बहस के साथ विवाद होने पर ही मीटिंग स्थित करनी पड़ी ।
इनसैट : –
किसान नेताओं ने भी ज्ञापन सौंप की समाधान की मांग
कायमगंज
एसडीएम की मध्यस्थता में कोई हल न निकलने पर व्यापारियों के साथ ही किसान संगठन जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन तथा अन्य किसान संगठनों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कहा कि मंडी परिसर में बने किसानों के लिए नीलामी चबूतरों को तत्काल खाली कराया जाए । उनका कहना है कि इस बारे में बे इससे पूर्व भी अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंप चुके हैं ।लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हुई । इसी के साथ उन्होंने कहा कि मंडी परिसर में बने जलपान गृह में व्यापारियों द्वारा लहसुन का भंडारण किया हुआ है । जिसको मंडी के सभी अधिकारी देखकर भी अपनी जिम्मेदारी का पालन नहीं कर रहे हैं । इसीलिए आज तक यह स्थान खाली नहीं हुआ । सौंपे ज्ञापन में किसान नेताओं ने कहा है कि यदि टीन सेट खाली नहीं हुए ,तो किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे और इसका पूरा उत्तरदायित्व मंडी सचिव का ही होगा । किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज 4 दिसंबर को सब्जी लेकर आए किसानों को व्यापारियों ने मंडी समिति के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया । जिससे उनका माल सही ढंग से ना बिकने के कारण किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है । उन्होंने प्रश्न वाचक लहजे में कहा कि आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा । उन्होंने मांग करते हुए कहा कि किसानों का नुकसान करने वालों को चिन्हित कर उनके साथ सख्त एवं आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए।किसानों का कहना है कि यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो किसान आंदोलन होगा । जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी । ज्ञापन अवसर पर किसान नेता कमलेश राजपूत – विवेक पांडे -राम प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सहित अन्य किसान संगठनों के पदाधिकारी तथा सदस्य गण मौजूद रहे ।
इनसैट : –
व्यापारी तथा किसानों ने ज्ञापन सौंप प्रशासन के पाले में डाली जिम्मेदारी
कायमगंज .
मंडी समिति की विभिन्न समस्याओं लाइसेंस नवीनीकरण बकाया वसूली तथा मंडी शुल्क वसूली के साथ ही परिसर में स्थित नीलामी चबूतरे एवं टीन सैट के उपयोग तथा खाली करने जैसे मामलों को लेकर व्यापारियों ने हड़ताल कर दी थी । सब्जी विक्रेता किसानों को मंडी समिति गेट पर ही रोक लिया गया । किसानों द्वारा सड़क के किनारे बैठकर औने पौने दामों में अपनी सब्जी बेचनी पड़ी । अफरा तफरी के बीच जाम लगा रहा । यातायात प्रभावित हुआ मंडी समिति पहुंचकर एसडीएम ने दोनों पक्षों से बैठक में वार्ता के जरिए हल निकालने का प्रयास किया । लेकिन कोई नतीजा हासिल न होने पर फिर एक बार आज ही तहसील सभागार में व्यापारियों तथा किसान नेताओं को आमने-सामने बैठाकर वार्ता कराई गई । वार्ता के दौरान जलपान गृह में लहसुन भरे होने – नीलामी चबूतरों तथा टीन सेटों को खाली करने जैसे मुद्दों पर व्यापारी संगठनों तथा किसान नेताओं के बीच काफी गरमा गरम बहस के साथ ही तीखी नोकझोंक होती रही । व्यापारी टीन सेटों के उपयोग करने की दलीलें देते रहे । वहीं उनकी दलीलों को सिरे से नकारते हुए किसान नेताओं ने टीन सेट तथा नीलामी चबूतरों को खाली करने पर जोर देते रहे । काफी देर चली बैठक के बाद भी कोई नतीजा ना निकलने पर व्यापारी संगठनों तथा किसान संगठनों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंप कर समस्या समाधान की ,मांग की । ऐसी स्थिति में अब गेंद प्रशासन के पाले में फेंकी गई है । अब देखना यह है कि प्रशासन इस संबंध में क्या निर्णय लेता है – और लिए गए निर्णय के अनुसार उसका क्रियान्वयन कब और कैसे कराएगा?

ब्योरो चीफ़ जयपाल सिंह यादव दानिश खान

FARRUKHABAD NEWS UTTAR PRADESH

Farrukhabad news भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केन्द्रों के सम्भाजन हेतु जिला प्रशासन की बैठक सम्पन्न

Farrukhabad news-बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग फर्रूखाबाद :- जनपद[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS अस्पताल लाई गई गर्भवती महिला की मौत – परिवार में मचा कोहराम

KAIMGANJ NEWS – गंभीर स्थिति में आई गर्भवती को डाक्टर ने किया मृत घोषित, पंचनामा[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS बंद मकान में घुसे सशस्त्र चोरों ने नकदी व जेवरात एवं लायसेंसी सिंगल बैरल बंदूक सहित की लाखों की चोरी

KAIMGANJ NEWS  – परिवार शादी समारोह में शामिल होने बाहर गया था – अचानक परिवार[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS बिना शट डाउन लिए पोल पर चढ़ा युवक करंट से झुलसा, हालत गंभीर, लोहिया रेफर

KAIMGANJ NEWS–कायमगंज जौरा मार्ग की है घटना, घटना के बाद लाइन मैंन की भी हालत[...]

You cannot copy content of this page

ताजा खबर के लिए सब्सक्राइब करें No Yes