रावण दहन के साथ ही आज संपन्न हुआ विजयादशमी पर्व

IMG 20221005 WA0047

– अहंकार और अन्याय का प्रतिरूप रावण का परिवार रामलीला ग्राउंड पर धूँ-धूँ कर जला
कायमगंज / फर्रुखाबाद 6 अगस्त 2022
त्रेता युग में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम द्वारा अन्याय -अहंकार -दुराचार जैसी बुराइयों का प्रतिरूप बने लंकाधिपति रावण का वध करके इन अत्याचारों को समाप्त कर दिया था। उसी समय से सदाचार की स्थापना का सपना लेकर भारतवर्ष में प्रतिवर्ष रामलीला का मंचन लगभग हर नगर, कस्बा यहां तक की बड़ी आबादी वाले ग्रामों में भी किया जाता है। इसका मतलब साफ है कि रामलीला में दिखाए गए दृश्य मानव जीवन को हमेशा बुराइयों से दूर रहने की प्रेरणा देने के लिए ही दिखाए जाते हैं । इसका उद्देश्य भी मानवता विरोधी हर कृत्य से दूर रहने का ही है । अब यह बात अलग है की स्वार्थ में लिप्त व्यक्ति इस मार्ग पर चलकर राम के चरित्र से कितना प्रभावित होता है, अथवा अपने स्वार्थ के आगे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम द्वारा दिए मार्गदर्शन से कुछ सीख ले कर अपने जीवन में आत्मसात करता है या नहीं। यह तो हर व्यक्ति के ऊपर खुद की आत्मा की आवाज पर निर्भर करता है। वैसे प्रतिवर्ष रामलीला का मंचन समाज को सही दिशा की ओर ही प्रेरित करने के लिए किया जाता है।
इस बार भी कायमगंज नगर में रामलीला कमेटी द्वारा व्यवस्था करके रामलीला का प्रारंभ कराया गया । रामलीला मंचन करने वाले कलाकारों ने राम जन्म से लेकर राम सीताविवाह ,परशुराम संवाद तथा केकई का कोप भवन में जाना और उसके बाद हृदयस्पर्शी भावों से युक्त भगवान श्री राम का वन गमन, सीता हरण और अंत में असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक स्वरूप रावण वध के साथ में रामलीला ग्राउंड पर बनाए गए रावण व उसके परिवार के विशालकाय पुतलों का दहन करके लगभग रामलीला मंचन को समाप्त की ओर ले आए ।अब आगे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का लंका विजय के उपरांत अपनी पावन नगरी अयोध्या में वापसी के साथ ही अपने प्रिय अनुज भरत का मिलाप कल 6 अक्टूबर को सदैव की भांति परंपरागत ढंग से मनोहारी तथा भाइयों के आपसी वास्तविक स्नेह को दर्शाते हुए मंचन के साथ प्रदर्शित किया जाएगा।
आज विजयादशमी पर्व के शुभ अवसर पर कायमगंज में नवीन मंडी परिसर में रामलीला का मंचन किया गया । जिसमें राम रावण युद्ध की लीला दिखाई गई । कुछ देर युद्ध होने के उपरांत राम के तीक्ष्ण बाण से रावण धराशाई हुआ । उसके तुरंत बाद निर्धारित समय पर रावण उसके अनुज कुंभकरण तथा बेटे मेघनाथ के बनाए गए पुतलों को मंत्रोच्चारण के साथ अग्नि को समर्पित कर दिया गया। जैसे ही पुतलों में आग लगी ,वैसे ही पुतलों में से विशेष प्रकार की ध्वनि निकलने लगी। यह ध्वनि पुतलों में लगाए गए पटाखों तथा आतिशबाजी की ध्वनि बाली सामग्री से निकल रही थी। रावण के धराशाई होते ही बहुत बड़े परिसर में जमा भीड़ तथा मंच पर उपस्थित रामलीला कमेटी एवं अन्य लोग भगवान श्री राम की जय -जय कार करने लगे। रावण के जलते हुए पुतलों के धराशाई होने पर कुछ लोग अपने विश्वास के आधार पर उसकी जलती हुई कोई न कोई चीज घर ले जाने के लिए लेते हुए देखे गए। इसी के साथ सत्य की असत्य पर विजय, सदाचार की दुराचार पर विजय का संदेश देने वाले रामलीला मंचन का आज विधिवत समापन हो गया । इस अवसर पर भारी संख्या में नगर तथा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आए पुरुष ,महिलाएं, बच्चे, युवा एवं रामलीला कमेटी के पदाधिकारी तथा सदस्यगण मौजूद रहे।

झ्नसैट:- रामलीला मैदान नवीन मंडी परिषद बाईपास मार्ग कायमगंज पर लगे मेले में बड़ी संख्या में पुरुष महिलाएं तथा बच्चे पहुंचे थे। इस परिसर में खाने पीने की वस्तुओं में चाट पकौड़ी आदि की दुकानें लगी थी। इन दुकानों पर छोटे-छोटे बच्चे तथा किशोर एवं युवा चाट पकौड़ी का आनंद लेते हुए देखे गए । वही महिलाएं तथा पुरुष मेले में लगी स्टॉल तथा दुकानों से अपनी जरूरत की या मनपसंद विभिन्न प्रकार की वस्तुएं खरीदने में रुचि दिखाते नजर आ रहे थे। बच्चे यहां लगी सजी-धजी खिलौनों की दुकानों से विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे खिलौने खरीद रहे थे। बहुत से बच्चे बीन जैसी ध्वनि वाले खिलौनों से कई प्रकार की आवाज निकाल रहे थे। मेले में पहुंचे बड़ी संख्या में दर्शकों के कारण जब रावण दहन हो गया। इसके बाद मंचन समाप्त होते ही वहां से अपने- अपने घरों को जाने के लिए लोग एक साथ रामलीला ग्राउंड से चल दिए। बड़ी भीड़ के कारण सड़क मार्ग पर काफी दूर तक दोनों ओर बहुत देर तक जाम की स्थित बनी रही। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम एवं प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल तथा कस्बा चौकी इंचार्ज एवं मंडी चौकी इंचार्ज के निर्देशन में पर्याप्त पुलिस बल आवश्यक स्थानों तथा रामलीला मंच के अतिरिक्त आवागमन के रास्ते पर तैनात रहा। अधिकारी घूम- घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट =जयपाल सिंह यादव / दानिश खान

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS धनतेरस पर सजा बाजार उमड़ी भीड़ -बढ़ी रौनक

KAIMGANJ NEWS -बर्तन सोना चांदी मिष्ठान वस्त्र आदि की सजी धजी दुकानों पर ग्राहकों का[...]

FARRUKHABAD NEWS UTTAR PRADESH

Farrukhabad news शहीद जवान की विधवा तथा माता पिता को भेंट की पचास लाख अनुग्रह राशि

Farrukhabad news फर्रुरवाबाद : -29 अक्टूबर024 25.10.2024 को कुलगाम, जम्मू कश्मीर में बैटल एक्सीडेन्ट में[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS दीप सजाओ सहित विभिन्न प्रतियोगियताओं का शिक्षण संस्थान में हुआ आयोजन

शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान कायमगंज में रंगोली, पोस्टर बनाओ एवं दीपक सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS शक्ति व युक्ति के महारथी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई जयंती – किए श्रद्धा सुमन अर्पित

KAIMGANJ NEWS – वक्ताओं ने उन्हें देशी रियासतों का एकीकरण कर संघ का रुप देने[...]

DELHI NEWS

Delhi news दी गई चेतावनी के अनुसार ईरान हमले के जबाव में इसराइल ने फिर बरसाए ईरान पर गोले

Delhi news – जबकि ओआईसी ने इसराइल हमले को अन्तर्राष्ट्रीय कानून का उल्घंन बताया साभार[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS जाम में फसे निजी वाहन में ही दिया प्रसूता ने शिशु को जन्म

KAIMGANJ NEWS- आशा तथा प्रसूता के परिजनों की घोर लापरवाही से समय पर अस्पताल नहीं[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS ब्रेकर से टकराकर फिसली बाइक युवा दुकानदार की हुई दुःखद मौत

KAIMGANJ NEWS कायमगंज / फर्रुखाबाद अपने मां – बाप का सहारा32 बर्षीय युवा बेटे की[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS डाक तार विभाग कर्मचारियों ने ली सत्य निष्ठा की शपथ

KAIMGANJ NEWS कायमगंज /फर्रुखाबाद राष्ट्र तथा देश के नागरिकों के हित में डाकतार विभाग अधिकारियों[...]

ताजा खबर के लिए सब्सक्राइब करें No Yes