गलत प्रपत्रों से रजिस्टर्ड कराई फर्जी फर्मो के प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज ,एक जालसाज गिरफ्तार ,मुख्य आरोपी फरार- Farrukhabad News

c

Farrukhabad News,kaimganj news, the end times news,fbd news

कायमगंज / फर्रुखाबाद 3 सितंबर 2022
2 दिन पूर्व जीएसटी की 6 जिलों की 11 गठित टीमों द्वारा कायमगंज में 14 तंबाकू व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कर अपवंचन की जांच हेतु छापा मारा गया था। इनमें से टास्क फोर्स की गठित टीम संख्या 8 द्वारा कायमगंज के मोहल्ला गढ़ी निवासी बड़े तंबाकू व्यापारी जुबेर खान के प्रतिष्ठान पर छापा पडा। इनके यहां से महेसरिया स्पलायर एंड प्रोसेसर G.S.T.N 09CXDPR6748EIZI से जीएसटी विभाग में फर्म रजिस्टर्ड जांच में पाई गई । पते की जांच पर पाया गया कि उक्त पते पर कोई व्यापारिक गतिविधि नहीं चल रही है, और ना ही कोई बोर्ड लगा है। एवं यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि पंजीयन रंजीत सिंहS/O श्री ज्ञानचन्द्र के नाम से प्राप्त किया गया है, जो कि एक राजमिस्त्री है। और इसे ही महेशसरिया सप्लायर एंड प्रोसेसर के फर्म का स्वामी दर्शाया गया है। जबकि जांच टीम को रंजीत द्वारा बताया गया कि उन्हें यह ज्ञात नहीं है कि उनके नाम से G.S. T विभाग में फर्म पंजीकृत कराई गई है। उनके द्वारा जांच टीम को बताया गया कि लगभग 1 वर्ष पूर्व पड़ोस में रहने वाले जुबेर खान S/O लड्डुन खान निवासी गढ़ी कायमगंज मोबाइल नंबर 9151506226
द्वारा श्री रामनरेश निवासी गुड़ मंडी कायमगंज मोबाइलनंबर7007231947 से मिलायाथा। तथा बताया था कि उनके पैन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली बिल, फोटो आदि कागजोंसे एक आई0डी खोल रहे हैं, जिसमें बेटी के नाम से Rs. 3000प्रति माह जमा करने पर 5 वर्ष बाद काफी अधिक पैसा मिलेगा। रंजीत द्वारा जांच टीम को बताया गया कि जुबेर खान की बातों व लालच में आकर उनके द्वारा रामनरेश को उक्त पत्रों की छाया प्रति दी थी। रामनरेश द्वारा एक पेज पर हस्ताक्षर कराए और कहा आप घर चले जाओ। G.S.T पोर्टल पर उपलब्ध सूचना के आधार पर यह स्पष्ट है कि फर्म के पंजीयन में दर्शित दोनों फोन नंबर रंजीत के नहीं हैं। एक फोन नंबर श्री रामनरेश- 7007231947 दूसराफोन नंबर आशुतोष सागर- 7052000974 का है। GST पोर्टल पर अपलोड किए गए। रेंट एग्रीमेंट पर रंजीत के जाली हस्ताक्षर बनाए गए हैं। क्योंकि श्री रंजीत द्वारा जांच के समय दर्ज पंचनामा पर किए गए हस्ताक्षर, रेंट एग्रीमेंट पर किए गए हस्ताक्षर पूर्णतया भिन्न है स्पष्टता राम नरेश को जुबेर द्वारा करापबंचन के उद्देश से राजस्व को भी हॉनि पहुंचाने हेतु फर्जी फर्मों के पंजीयन प्राप्त करने के माध्यम के रूप में प्रयोग किया है। फर्जी पंजीयन प्राप्त करने हेतु जाली हस्ताक्षर के माध्यम से कूट रचित प्रपत्र जैसे रेंट एग्रीमेंटआदि बनाकर GST पोर्टल पर m/s श्री महाकाल इंटरप्राइजेज तथा m/s महेशसरियासप्लायर एंड प्रोसेसर के पंजीयन प्रार्थना पत्र अपलोड किए गए हैं। इन फर्मों के कूट रचित। प्रपत्र तैयार करने हेतु m/s महाकाल एंटरप्राइजेज में राहुल एवं m/s महेशसरियासप्लायर एंड प्रोसेस में रंजीत के प्रपत्रो का दुरुपयोग किया गया है। रंजीत के रेंटएग्रीमेंट में न केवल उनके बल्कि उनके पिता ज्ञानचन्द के भी जाली हस्ताक्षर बनाए गएहैं। रंजीत को पैन कार्ड पर उपलब्ध वास्तविक हस्ताक्षरो से रेंट एग्रीमेंट पर दर्ज जालीहस्ताक्षर पूर्णतया भिन्न है। राम नरेश द्वारा जांच टीम के समक्ष यह स्वीकार किया गयाकि वह जुबेर खान के लिए कार्य करता है, जिसमें उसके द्वारा जुबेर के कहने पर न केवल इन फर्जी फर्मों के ई-बेविल जनरेट किए जाते हैं, बल्कि पंजीयन प्रार्थना पत्र आदि भीअपलोड किए जाते हैं। स्पष्टता जुबेर द्वारा रामनरेश के साथ मिलकर फर्जी फर्मों के माध्यम से राजस्व को भारी हानि पहुंचाई जा रही है। m/s महेशरिया सप्लायर एंड प्रोफेसरतथा m/s महाकाल इंटरप्राइजेज के अनिमिक्ष फर्म स्वामियों की बिना जानकारी के भारीमात्रा में खरीद व बिक्री दर्शायी गई है। उक्त के अतिरिक्त यह भी उल्लेखनीय है कि इन फर्मों के बिलों का प्रयोग करापवंचित माल के परिवहन हेतु रास्ते के बिल के रूप में प्रयोग किया जाता है। जिसे सामान्य टर्नओवर शामिल नहीं किया जाता है। इस संगठित करापवंचन के नेटवर्क में मुख्य साजिशकर्ता जुबेर हैं, जिसके द्वारा करापवचन के अंजाम
देने के लिए रामनरेश की मदद ली जाती है। इस प्रकरण में कोतवाली में आईपीसी की धारा 420 467 468 तथा 120 बी के अंतर्गत मुख्य रूप से जुबेर खान तथा रामनरेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । मुकदमा दर्ज होने के तुरंत बाद प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जीएसटी टीम द्वारा दिए गए साक्ष्य के आधार पर साजिशकर्ता रामनरेश को गिरफ्तार कर लिया गया। वही तंबाकू व्यवसाई जीएसटी कर अपवंचन के मुख्य आरोपी जुबेर खान फरार बताए जाते हैं जिनकी जीएसटी विभाग तथा पुलिस को सरगर्मी से तलाश है।

 

रिपोर्ट जयपाल सिंह यादव,दानिश खान

और पढें:-

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIIMGANJ NEWS तिलक समारोह में शामिल लगभग आधा सैकड़ा लोग हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार

KAIIMGANJ NEWS सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में इलाज जारी, खाद्य पदार्थ विक्रेताओं की शिकायत पुलिस[...]

FARRUKHABAD NEWS UTTAR PRADESH

Farrukhabad news गैस सिलेंडर लीक होने से लगी मोमोज विक्रेता की दुकान में आग

Farrukhabad news -मची अफरा तफरी के बीच आग पर काबू पा लेने से पड़ोस की[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS मार्ग दुर्घटना में पाँच घायल , एक स्थिति बनी गंभीर

KAIMGANJ NEWS – तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली के खुले डाला तथा झूलती जंजीर की चपेट[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS पुरानी रंजिश में दो पक्ष भिड़े दोनो ओर से कुछ लोग हुए घायल क्रास रिपोर्ट दर्ज

KAIMGANJ NEWS कायमगंज /फर्रुखाबाद थाना क्षेत्र कंपिल के गांव खेतलपुर सौरिया गांव के मजरा अनरतला[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS चालक को बेहोश कर पिकअप गाड़ी गायब करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामले का लगाया पता

KAIMGANJ NEWS- दौरान गिरफ्तारी गाड़ी के कागजात तथा मोबाइल किया बरामद कायमगंज / फर्रुखाबाद जिला[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS छात्रा को स्कूल से भगाया , टीसी के नाम पर पाँच सौ रुपए की अवैध बसूली का आरोप – शिकायत एसडीएम से

KAIMGANJ NEWS – शिकायत कर्ता महिला अभिभावक ने इस प्राइवेट शिक्षा संस्था के शिक्षण स्तर[...]

FARRUKHABAD NEWS UTTAR PRADESH

Farrukhabad news स्कूल के बाहर फटा सुतली बम, छात्र गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

Farrukhabad news फर्रुखाबाद / उ० प्र० जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव जाजपुर में[...]

ताजा खबर के लिए सब्सक्राइब करें No Yes