Shamshabad news–मलेरिया का प्रकोप जारी- रोकथाम के लिए एंटी लारवा का कराया छिड़काव

IMG 20230824 WA0077

Shamshabad news–शमशाबाद/ फर्रुखाबाद 24 अगस्त 2023

बरसात के महीने में संक्रामक बीमारियां फैलकर आम लोगों को अपना शिकार ही नहीं बना रही, बल्कि अमीर गरीब मजदूर किसान सभी को मौत का रास्ता भी दिखा रही है। विकासखंड शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम रोशनाबाद में पिछले एक सप्ताह से संक्रामक बीमारियां आम जनमानस को शिकार बना कर ,उन्हें गंभीर अवस्था में जूझने को मजबूत कर रही हैं। बही संक्रामक बीमारियों की चपेट में आने से यहां घर-घर चारपाईयों पर एक मरीज अवश्य देखा जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है यहां सर्दी जुखाम बुखार खांसी मलेरिया टाइफाइड दाद खाज खुजली जैसी बीमारियां ग्रामीणों को बेहाल कर रही हैं । पिछले कई दिनों से संक्रामक बीमारियों के दौर से गुजरने वाले लोगों को सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भटकते हुए देखा जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव में लगातार कैंप कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें जीवन रक्षक दवाइयां रही है। सबसे बड़ी बात यह है पिछले चार-पांच दिनों से गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शिविर लगाकर विभिन्न रोगों से पीड़ित दर्जनों मरीज के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें जीवन रक्षक दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही है । बताया गया है जब से इस गांव में संक्रामक बीमारियां का दौर शुरू हुआ तब से क्षेत्र में झोला छाप चिकित्सकों की आमद बढ़ गई। झोलाछाप चिकित्सक जो साइकिलो तथा बाइको के जरिए घर-घर मरीजों का उपचार कर जहां सैकडो हजार रुपए की कमाई कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इलाज के नाम पर गरीबों की गाड़ी कमाई पर डाका भी डाल रहे है । कहावत है मरता क्या नहीं करता। लोग संक्रामक बीमारियों से ग्रस्त मरीज झोला छाप चिकित्सकों से उपचार करना ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं। यही कारण है यहां सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों के साथ-साथ झोला छाप चिकित्सकों को भी मरीजों द्वारा पूजा जा रहा है। फिर भी संक्रामक बीमारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी फर्रुखाबाद डॉक्टर अवनींद्र कुमार ने मलेरिया विभाग की टीम के साथ भ्रमण किया। उन्होंने संक्रामक बीमारियों के शिकार मरीजों से मुलाकात कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस मौके पर मलेरिया विभाग की टीम द्वारा एंटी लारवा का छिड़काव भी कराया गया। सबसे बड़ी बात यह है बरसात के महीने में गांव में गंदगी का साम्राज्य देखा जा रहा। गांव की गलियों में नालियों में गंदगी देखी गई और इन्हीं नालियों में संक्रामक बीमारियों को जन्म देने वाले मच्छरों की तादाद भी देखी गई। यही कारण है स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एंटी लारवा कीटनाशक दावों का छिड़काव कराया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों को साफ सफाई के साथ-साथ सुरक्षा के एतिहात बरतने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की टीम का कहना था बरसात के महीने में होने वाली गंदगी जो आम जिंदगी पर भारी पड़ जाती है। जहरीले कीड़े जो संक्रामक बीमारियों के जनक होते हैं। अच्छा है अपने आसपास क्षेत्र में साफ सफाई का ध्यान रखें। गंदगी ना होने दे, गंदगी के प्रति सजग रहे ,और औरों को भी सचेत करें। तभी संक्रामक बीमारियों से पार पाया जा सकता है। सीचसी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सरवर इकबाल ने भी गंदगी ना होने देते की सलाह देते लोगों को समय रहते जांच एवं उपचार करने के लिए कहा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य टीम से कहा कि लोगों को आवश्यक उपचार समय से अवश्य मिलना चाहिए।

ब्यूरो चीफ जयपाल सिंह यादव दानिश खान

FARRUKHABAD NEWS UTTAR PRADESH

Farrukhabad news भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केन्द्रों के सम्भाजन हेतु जिला प्रशासन की बैठक सम्पन्न

Farrukhabad news-बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग फर्रूखाबाद :- जनपद[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS अस्पताल लाई गई गर्भवती महिला की मौत – परिवार में मचा कोहराम

KAIMGANJ NEWS – गंभीर स्थिति में आई गर्भवती को डाक्टर ने किया मृत घोषित, पंचनामा[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS बंद मकान में घुसे सशस्त्र चोरों ने नकदी व जेवरात एवं लायसेंसी सिंगल बैरल बंदूक सहित की लाखों की चोरी

KAIMGANJ NEWS  – परिवार शादी समारोह में शामिल होने बाहर गया था – अचानक परिवार[...]

FARRUKHABAD NEWS KAIMGANJ NEWS

KAIMGANJ NEWS बिना शट डाउन लिए पोल पर चढ़ा युवक करंट से झुलसा, हालत गंभीर, लोहिया रेफर

KAIMGANJ NEWS–कायमगंज जौरा मार्ग की है घटना, घटना के बाद लाइन मैंन की भी हालत[...]

You cannot copy content of this page

ताजा खबर के लिए सब्सक्राइब करें No Yes